नुआंव.
प्रखंड क्षेत्र के सूर्यपुरा पुल के समीप निर्माणाधीन एनएच 319ए की मुख्य सड़क पर पिछले तीन माह से खड़े पेड़ों की कटाई नहीं किये जाने के कारण उक्त पथ से गुजरने वाले चारपहिया व दोपहिया वाहन कब हादसे का शिकार हो जाये, कहना मुश्किल है. खास बात यह कि तीन माह बीत जाने के बाद भी एनएच के अधिकारियों ने सड़क के बीच से खतरनाक पेड़ों को न तो हटाया गया न ही इसपर सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेडियम चिपकाये गये. ऐसे में मोहनिया-बक्सर पथ से गुजरने वाले वाहन रात में कब किस पेड़ की चपेट में आकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाये, कहना मुश्किल है. सूर्यपूरा गांव के रहने वाले ग्रामीण बृजेश यादव ने बताया कि अक्सर रात्रि में गुजरने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक सड़क के बीचों-बीच हरे पेड़ से टकराकर घायल होते रहते हैं. साथ ही ग्रामीण ने कहा उक्त समस्या को लेकर ग्रामीण किसके पास जायें यह उनके बीच यक्ष प्रश्न बने हुए हैं. बताते चलें कि 319 ए के निर्माण के दौरान सड़क किनारे बहुत सारे पेड़ों को एनएच की ओर से वन विभाग के परमिशन के बाद हटाया गया. नहर पूल के समीप सड़क को सीधी करने के दौरान पूर्व में नहर पर लगाये गये शीशम के बड़े पेड़ अब मुख्य सड़क के बीच आवागमन को बाधित कर रहे हैं. जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा. नुआंव के किसान राम सिंहासन सिंह ने कहा समय रहते सड़क से पेड़ों को नहीं हटाया गया, तो आने वाले समय में किसी बड़ी दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. ग्रामीणों ने एनएच के पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी से उक्त मामले में हस्तक्षेप कर समस्या से समाधान दिलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

