10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : मुठानी के पास ट्रक व टेलर में टक्कर, चालक व खलासी घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र के मुठानी गांव के पास शुक्रवार की रात में ट्रक और टेलर में भीषण टक्कर हो गयी. इसमें पिछले टेलर के चालक और खलासी घायल हो गये,

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मुठानी गांव के पास शुक्रवार की रात में ट्रक और टेलर में भीषण टक्कर हो गयी. इसमें पिछले टेलर के चालक और खलासी घायल हो गये, जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. इस मामले में यातायात थाने में दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, लेकिन दुर्घटना में शामिल केवल एक वाहन को जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात मोहनिया की तरफ दोनों वाहन आ रहे थे. इसी दौरान मुठानी के पास आगे चल रहे ट्रक के चालक द्वारा अचानक ब्रेक ले लिया गया, जिससे पीछे से जा रहे टेलर ट्रक में जा टकराया, जिसमें टेलर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसकी सूचना पर पहुंची एनएचएआइ की टीम द्वारा घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का इलाज किया गया. इधर, दुर्घटना मामले में मोहनिया थाने के पुलिस अधिकारी द्वारा यातायात थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन केवल एक ही जब्त वाहन को जब्त कर यातायात थाना को सौंप दिया गया है. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि दुर्घटना में शामिल दूसरा वाहन कहा चला गया. इस संबंध में यातायात थाने के पुलिस अधिकारी शंभू कुमार ने बताया मुठानी के पास दुर्घटना के मामले में मोहनिया थाने के पुलिस अधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें एक ही वाहन को जब्त किया गया है. इस संबंध में मोहनिया थाने की प्रभारी थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया मुठानी के पास हुई दुर्घटना में शामिल ट्रक का चालक अपने वाहन लेकर भागा नहीं है, सनहा देकर अपने वाहन को ले गया है. जबकि, दूसरे वाहन को जब्त कर यातायात पुलिस को सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel