भभुआ सदर. गुरुवार को भभुआ-मोहनिया पथ पर बारे गांव के पास सीएनजी ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर घायलों का इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार, मोहनिया थाना क्षेत्र के अमालपुरा गांव निवासी अर्जुन राम का 35 वर्षीय पुत्र रिंकू राम और मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव निवासी रामाधार राम का पुत्र 22 वर्षीय बजरंगी राम इस हादसे में घायल बताये जाते हैं. सदर अस्पताल में घायलों ने बताया कि वे दोनों बाइक पर सवार होकर भभुआ नगर में भवन निर्माण में सरिया बांधने का काम करते हैं और सरिया बांधने के लिए वे गुरुवार को 12 दिन में बजे मोहनिया से भभुआ आ रहे थे, तभी भभुआ-मोहनिया पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक सीएनजी ऑटो ने बारे गांव के पास उनकी बाइक में टक्कर मार दी. वहां आसपास के लोगों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लि सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया गया और साथ ही परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गयी. इधर, सदर अस्पताल में भर्ती कर घायलों का इलाज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

