12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहाड़ों पर बर्फबारी से फिर बढ़ी ठंड, बर्फीली हवाओं ने पैदा की ठिठुरन

KAIMUR NEWS.जिले के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. बुधवार को सुबह से तापमान में पुन: परिवर्तन देखने को मिला. नौ किलोमीटर की रफ्तार से चल रही पश्चिमी बर्फीली हवाओं के चलते जबरदस्त ठंड ने एक बार फिर से जिले को अस्त- व्यस्त कर दिया.

आज से अगले दो -तीन दिन तापमान में आयेगी गिरावट, बढ़ेगी ठंड

बुधवार को दिन भर घने धुंध और बर्फीली हवाओं से जनजीवन रहा अस्त व्यस्त

फोटो 13- गरम कपड़े की दुकानों पर बढ़ी भीड़प्रतिनिधि, भभुआ सदर.

जिले के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. बुधवार को सुबह से तापमान में पुन: परिवर्तन देखने को मिला. नौ किलोमीटर की रफ्तार से चल रही पश्चिमी बर्फीली हवाओं के चलते जबरदस्त ठंड ने एक बार फिर से जिले को अस्त- व्यस्त कर दिया. बुधवार को अधिकतम तापमान भी 24 से 21 डिग्री पर आ गया, तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 11 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम से बदलकर उत्तर-पश्चिम होते ही तापमान में एकाएक गिरावट आ गयी और सर्दी का अहसास होने लगा है. गुरुवार से दो तीन दिनों तक तापमान में और कमी की संभावना जतायी गयी है. वहीं, बुधवार को जिले के अधिकतर हिस्सों में धुंध रहने व धूप नहीं निकलने से ठंडी हवाओं का असर देखने को मिला. सर्द हवाओं के कारण वातावरण ठंडा रहा और सुबह से चली तेज बर्फीली हवाओं ने एक बार फिर से फिजा में ठंडक घोल दी है. इधर, सर्द हवाओं के कारण बढ़ी ठंड का असर बाजारों पर भी पड़ा है. ठंड से बचने के लिए लोग बुधवार को दिन में ही अलाव जलाकर तापते दिखे. दुकानों में काम करने वाले ठंड से बचने के लिये गत्ता, कागज आदि जलाकर अपना शरीर सेंकते नजर आये.

अभी और गिरेगा दिन और रात का तापमान

मौसम विशेषज्ञ अमित कुमार की मानें तो उत्तर-पश्चिम में मौजूद पहाड़ों की ओर से चलने वाली सर्द बर्फीली हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है. हवाओं में काफी अधिक नमी होने के कारण ठंड बढ़ रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी.

गरम कपड़ों की दुकानों पर एक बार फिर बढ़ी चहल पहल

बुधवार से शुरू हुई सर्द पश्चिमी हवाओं के चलते बुधवार को ऊनी कपड़ों की मांग भी एक बार फिर से बढ़ गयी है. दुकानदार भी इस बात का उम्मीद लगाये बैठे हैं कि अचानक फिर से बढ़े ठंड के इस मौसम में ऊनी कपड़ों की जमकर बिक्री होगी. बुधवार को दुकानों पर गर्म कपड़ों के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ से दुकानदार भी उत्साहित और गदगद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel