11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : मैजिक से भाग रहे तस्करों को खदेड़कर पकड़ा

शुक्रवार की देर रात अखिनी पुलिस पिकेट से जांच के दौरान भाग रहे एक मैजिक पिकअप को उत्पाद विभाग की टीम ने खदेड़ कर रामगढ़ के बंदीपुर पेट्रोल पंप के पास दो तस्करों के साथ पकड़ लिया

नुआंव. शुक्रवार की देर रात अखिनी पुलिस पिकेट से जांच के दौरान भाग रहे एक मैजिक पिकअप को उत्पाद विभाग की टीम ने खदेड़ कर रामगढ़ के बंदीपुर पेट्रोल पंप के पास दो तस्करों के साथ पकड़ लिया. पिकअप वैन से पुलिस ने 90 पेटियों में 885 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. दरअसल, यूपी व बिहार को विभाजित करने वाले कर्मनाशा नदी पुल पर बने अखिनी चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नदी पुल के रास्ते तस्कर शराब की एक बड़ी खेप के साथ बिहार में प्रवेश करने वाले हैं. पुलिस टीम द्वारा देर रात दो बजे के करीब चेकपोस्ट पर एक मैजिक पिकअप वैन के बिहार में आने के दौरान जांच के लिए रोका गया, किंतु चालक पुलिस को देख तेजी से अपने वाहन को लेकर रामगढ़ की तरफ भगाने लगा, जिसे देख उत्पाद विभाग की टीम द्वारा वाहन से पीछा किया गया और बंदीपुर पेट्रोल पंप के समीप टीम द्वारा दो तस्करों को शराब के साथ धर दबोच लिया गया, पकड़े गये आरोपित दिलदारनगर थाना क्षेत्र के चूटवा गांव के रहने वाले सिराज राइन पिता फरीद राइन व सरफराज रंगसाज पिता शिराज रंगसाज शामिल हैं. पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने बताया कि उक्त शराब की खेप को वह यूपी के एक बाजार से सासाराम ले जा रहे थे. 20 अप्रैल को तस्करों ने उत्पाद टीम पर किया था हमला बीते 20 अप्रैल की रात अखिनी पुलिस पिकेट से गारा चौबे नहर पथ के रास्ते बाइक से शराब की खेप लेकर जा रहे एक तस्कर को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा महरथा नहर पुल के पास पकड़ा गया था, उस वक्त टीम द्वारा पकड़ी गयी शराब व आरोपित का वीडियो फुटेज बनाकर आगे की कार्रवाई करने के दौरान पकड़े गये तस्कर के अन्य पांच सहयोगियों द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर लाठी-डंडे के दम पर उत्पाद टीम पर हमला कर आरोपित तस्कर को शराब सहित छुड़ाने का काम किया गया था. उक्त कांड में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार निराला द्वारा नुआंव थाने में अखिनी गांव के तस्कर सहित छह लोगों पर नामजद प्राथमिक दर्ज करायी गयी थी. घटना के 12 दिन बीतने के बाद एक बार फिर अखिनी पुल के रास्ते बिहार में शराब की खेप लेकर प्रवेश कर रहे तस्करों को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा पकड़ कर तस्करों को यह संदेश देने का काम किया गया कि पुलिस अपराधियों से नहीं डरती. इस दौरान छापेमारी टीम में निरीक्षक गुंजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बंटी यादव, सब इंस्पेक्टर राम बहादुर, अमरेश कुमार दास शामिल थे. # क्या कहते हैं सब इंस्पेक्टर इस संबंध में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार ने कहा अखिनी चेकपोस्ट पर शुक्रवार की देर रात चेकिंग के दौरान भाग रहे मैजिक पिकअप वैन को बंदीपुर पेट्रोल पंप के पास पकड़ कर 90 पेटी लगभग 885 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel