कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरा के समीप गुरुवार की रात जीटी रोड पर गिट्टी लदे खड़े डंपर में पीछे से एक कार घुस गयी. घटना में कार के परखचे उड़ गये और कार चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान विकास सिंह 43 वर्ष पिता शिवपूजन सिंह ग्राम नाई थाना सोनहन जिला कैमूर निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात विकास सिंह कार को चलाते बनारस से अपने घर लौट रहे थे. दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरा के पास गिट्टी लदा एक डंपर जीटी रोड पर पहले से खड़ा था और चालक को दूर से डंपर दिखाई नहीं दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डंपर के पीछे से घुस गयी. घटना में कार के परखचे उड़ गये और चालक कार के अंदर ही फंस गया. सूचना पाकर एनएचएआइ कर्मी व दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कार के अंदर फंसे चालक विकास सिंह को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन दुर्गावती थाने पहुंच गये, जहां मृतक के जेब से मिले 34000 रुपये उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, घटना के बाद डंपर का चालक वहां से भाग निकला था. इस तरह से देखा जाए तो जीटी रोड पर वाहनों के खड़े होने से आये दिन बड़ी-बड़ी घटनाएं घट रही है. फिर भी यातायात पुलिस, एनएचएआइ व प्रशासन इस विषय पर गंभीर नहीं है. कभी कभार अभियान चला कर जीटी रोड पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई होती है. फिर मामला जस का तस हो जाता है. कुल्हड़िया के पास तो अक्सर ही बड़े वाहन जीटी रोड पर काफी संख्या में खड़े रहते है. लोगों ने प्रशासन का ध्यान इस गंभीर विषय ओर आकृष्ट कराया है. ——– जीटी रोड पर वाहनों के खड़े होने से अक्सर होती है घटनाएं दरअसल, चालक दिन हो या रात जीटी रोड पर ही वाहनों को खड़ा कर चाय, नाश्ता व भोजन करने होटलों पर चले जाते हैं. ऐसे में यातायात के नियमों का पालन नहीं होने से जीटी रोड पर अक्सर घटना दुर्घटना होते रहती है. लोग घटनाओं में जान गंवा बैठते हैं. वर्ष 2024 के नवंबर व दिसंबर माह में घटित घटनाओं पर गौर करें, तो… -=15 नवंबर 2024 को दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहुआ गांव के समीप एनएच दो पर खड़े क्षतिग्रस्त ट्रेलर में स्कॉर्पियो टकरा गयी थी. हादसे में तीन युवकों की मौत व आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे. दुर्घटना में करारी गांव निवासी नसीम खान का पुत्र जसीम खान तथा इनके छोटे बेटे सादाब खान, भांजा सायब खान की मौत हो गयी थी. –वर्ष 2024 में ही 18 नवंबर को दुर्गावती थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव के समीप खड़े टेलर में एक कार घुस गयी थी. घटना में कार चालक की मौके पर मौत हो गयी थी. चालक रूपेश साहू पिता किशन लाल ग्राम माली खेड़ी हुजूर भोपाल मध्य प्रदेश का निवासी था: –वर्ष 2024 में ही 18 दिसंबर को दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहियां-हाटा पथ पर पंचायत सरकार भवन खमीदौरा से उत्तर तरफ एक खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवारों की टक्कर हो गयी थी. घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी थी तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. मृतक शिवम यादव तथा ओमप्रकाश राम ग्राम इसड़ी थाना दुर्गावती के रहने वाले थे. …दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरा के पास हुई दुर्घटना घटना में कार के परखचे उड़ गये, काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

