भभुआ. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिले के विख्यात शक्ति पीठ मां मुंडेश्वरी धाम परिसर को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने का अभियान चलाया गया. इसमें वन विभाग के कर्मियों सहित स्थानीय स्वयं सेवकों और लोगों ने भी भाग लिया. गौरतलब है कि धाम परिसर में आने जाने वाले लोगों द्वारा आये दिन प्लास्टिक की बोतलें, थैली आदि प्रयोग करने के बाद इधर, उधर फेंक दिया जाता है. इससे धाम परिसर में गंदगी के साथ प्लास्टिक कचरे से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी चंचल प्रकाशम ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के सप्ताहिक थीम बीट प्लास्टिक प्रदूषण के आलोक में यह अभियान मंगलवार को चलाया गया. साथ ही प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण के नुकसान के बारे में भी लोगों को जानकारी देते हुए प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने को लेकर प्रेरित किया गया. गौरतलब है कि प्लास्टिक का पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ता है. प्लास्टिक के लंबे समय बाद विघटन होने पर हानिकारक रसायनों के छोड़ने के कारण हवा, पानी, मिट्टी प्रदूषित होने के कारण जलवायु परिवर्तन पर भी प्रभाव पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है