भभुआ सदर. आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ ने प्रचार रथ इ-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा 13 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार और आमजन तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देश व माननीय प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराग के निर्देशन में आयोजित किया गया. सचिव सुमन सौरभ ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वादकारियों को सुगमता से अपने मामलों का निबटारा करने के लिए प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है. लोक अदालत में पक्षकार आपसी सहमति से अपने मामलों को निबटाकर समय और धन की बचत कर सकते हैं, साथ ही उन्हें न्यायिक प्रक्रिया से राहत मिलती है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं. कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता, पीएलवी और लोक अदालत के कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

