मोहनिया शहर.
स्थानीय अनुमंडल के मोहनिया ओर कुदरा नगर पंचायत में 28 जून को उपचुनाव होगा. इसको लेकर मोहनिया में दो व कुदरा में एक मतदान केंद्र बनाया गया है. इधर, शांति पूर्वक मतदान को लेकर बुधवार को कैमूर डीएम व एसपी ने सयुंक्त आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि नगरपालिका उप निर्वाचन के अवसर पर मतदान शनिवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक जिले के दो नगर पंचायत मोहनिया के वार्ड नंबर 15 व कुदरा के वार्ड नंबर 08 के मतदान केंद्र पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा. इसके लिए दो सेक्टर, 2 जोन व एक सुपर जोन में विभक्त किया जाता है. जिसे लेकर सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी हैं. इनमें मोहनिया नगर पंचायत के लिए सेक्टर पदाधिकारी के रूप में राजीव रंजन निखर, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी, मोहनिया व पुलिस अधिकारी में एसआइ तरशिउस एक्का, जबकि कुदरा नगर पंचायत के लिए सेक्टर पदाधिकारी गोपाल नाथ सरकार, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी, व पुलिस अधिकारी में पुअनि हनुमान चौधरी, कुदरा थाना शामिल हैं. जबकि जोनल दंडधिकारी के रूप में कमला कांत त्रिवेदी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, मोहनियां व पुलिस अधिकारी के रूप में ओम प्रकाश दास मोहनिया थाना. वहीं, कुदरा नगर पंचायत के लिए जोनल दंडाधिकारी के रूप में अश्विनी कुमार चौबे, जिला कल्याण पदाधिकारी, कैमूर, व पुलिस अधिकारी के रूप में विजय कुमार, कुदरा थाना शामिल हैं. जबकि सुपर जोनल दण्डाधिकारी के रूप में ओम प्रकाश मंडल, अपर समाहर्त्ता, कैमूर व पुलिस अधिकारी में पुनि अशोक चौधरी शामिल हैं. मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड 15 में राज्यकृत संस्कृत विद्यालय आवारी भवन में ही दो बूथ बनाया गया हैं. वहीं, कुदरा नगर पंचायत में मध्य विद्यालय जहानाबाद में एक बूथ बनाया गया है. इसके साथ ही सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को कई निर्देश जारी किया गया हैं. इसमें कहा गया है कि संबंधित मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर व मतदान केंद्र पर टेबुल, कुर्सी, भवन की चाबी आदि की व्यवस्था के संबंध में आश्वस्त हो लेंगे. संबंधित मतदान केंद्र के आस-पास वाहनों का जांच, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराना व उल्लंघन का मामला प्रकाश में आने पर अविलंब कार्रवाई करना, मतदान के एक दिन पहले प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी अपने आवंटित सेक्टर में भ्रमण कर यह सुनिश्चित हो लेंगे.मोहनिया शहर. स्थानीय अनुमंडल के मोहनिया ओर कुदरा नगर पंचायत में 28 जून को उपचुनाव होगा. इसको लेकर मोहनिया में दो व कुदरा में एक मतदान केंद्र बनाया गया है. इधर, शांति पूर्वक मतदान को लेकर बुधवार को कैमूर डीएम व एसपी ने सयुंक्त आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि नगरपालिका उप निर्वाचन के अवसर पर मतदान शनिवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक जिले के दो नगर पंचायत मोहनिया के वार्ड नंबर 15 व कुदरा के वार्ड नंबर 08 के मतदान केंद्र पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा. इसके लिए दो सेक्टर, 2 जोन व एक सुपर जोन में विभक्त किया जाता है. जिसे लेकर सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी हैं. इनमें मोहनिया नगर पंचायत के लिए सेक्टर पदाधिकारी के रूप में राजीव रंजन निखर, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी, मोहनिया व पुलिस अधिकारी में एसआइ तरशिउस एक्का, जबकि कुदरा नगर पंचायत के लिए सेक्टर पदाधिकारी गोपाल नाथ सरकार, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी, व पुलिस अधिकारी में पुअनि हनुमान चौधरी, कुदरा थाना शामिल हैं. जबकि जोनल दंडधिकारी के रूप में कमला कांत त्रिवेदी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, मोहनियां व पुलिस अधिकारी के रूप में ओम प्रकाश दास मोहनिया थाना. वहीं, कुदरा नगर पंचायत के लिए जोनल दंडाधिकारी के रूप में अश्विनी कुमार चौबे, जिला कल्याण पदाधिकारी, कैमूर, व पुलिस अधिकारी के रूप में विजय कुमार, कुदरा थाना शामिल हैं. जबकि सुपर जोनल दण्डाधिकारी के रूप में ओम प्रकाश मंडल, अपर समाहर्त्ता, कैमूर व पुलिस अधिकारी में पुनि अशोक चौधरी शामिल हैं. मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड 15 में राज्यकृत संस्कृत विद्यालय आवारी भवन में ही दो बूथ बनाया गया हैं. वहीं, कुदरा नगर पंचायत में मध्य विद्यालय जहानाबाद में एक बूथ बनाया गया है. इसके साथ ही सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को कई निर्देश जारी किया गया हैं. इसमें कहा गया है कि संबंधित मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर व मतदान केंद्र पर टेबुल, कुर्सी, भवन की चाबी आदि की व्यवस्था के संबंध में आश्वस्त हो लेंगे. संबंधित मतदान केंद्र के आस-पास वाहनों का जांच, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराना व उल्लंघन का मामला प्रकाश में आने पर अविलंब कार्रवाई करना, मतदान के एक दिन पहले प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी अपने आवंटित सेक्टर में भ्रमण कर यह सुनिश्चित हो लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

