भभुआ सदर. मंगलवार की शाम छह बजे के करीब शहर के सुवरन नदी के समीप स्थित सारंगपुर मोड़ पर तेज रफ्तार एक बाइक सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी. हादसे में बाइक चला रहे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, बाइक पर बैठा दूसरा युवक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला. मृत बाइक सवार युवक थाना क्षेत्र के गोड़हन गांव निवासी हृदया पासवान का 28 वर्षीय बेटा ओमहरी पासवान बताया जाता है. जबकि, घायल युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के उमापुर सरैया गांव निवासी रामचेला बारी का बेटा टोनी बारी है. घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. इस दौरान लोगों ने सारंगपुर मोड़ पर ब्रेकर बनाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने को लेकर आक्रोश जताने लगे और सड़क जाम कर दिया. इधर, घटना की जानकारी पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी और ट्रक में बाइक सहित घुसे दोनों युवकों को तत्काल बाहर निकाल सदर अस्पताल लेते आयी, जहां इमरजेंसी में रहे डॉ साहिल राज ने ओमहरी पासवान को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में मृतक के भाई हरिओम पासवान ने बताया कि उसका भाई भभुआ से बाइक द्वारा शाम को साढ़े पांच बजे घर गोड़हन गांव लौट रहा था. उसके भाई के साथ सरैया गांव निवासी युवक टोनी बारी भी था. आने के क्रम में ही सारंगपुर मोड़ के समीप उसके भाई की बाइक सामने से आ ट्रक में घुस गया. इस घटना में उसके भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर,पुलिस द्वारा युवक के शव को लेकर सदर अस्पताल आने के बाद जुटे परिजन शव को लेकर एसपी आवास पहुंच गये, जहां एसपी आवास पर तैनात सुरक्षा बल के सिपाहियों ने शव लेकर आये परिजनों को समझा बुझा कर वापस शव लेकर सदर अस्पताल भेज दिया. वहां मौजूद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा शव का पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही थी. गौरतलब है कि सुवरन नदी के समीप स्थित सारंगपुर मोड़ पर अक्सर हादसे होते रहते है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. लोगों द्वारा कई बार मोड़ के समीप दोनों तरफ ब्रेकर बनाने की मांग की गयी, लेकिन प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

