बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर प्रतिनिधि, मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र स्थित मुठानी के पास एनएच- 19 पर मंगलवार की शाम सड़क किनारे खड़ी ट्रक में एक अनियंत्रित बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तत्काल एनएचएआइ की एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. घायल रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना गांव निवासी रामजी सिंह के 50 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार सिंह बताया जाता है. घायल के परिजन ऋतुराज सिंह ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर वे डेहरी से निजी कार्य निपटाकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मुठानी के पास खड़ी ट्रक में उनकी बाइक जा भिड़ी, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद एक राहगीर ने एनएचएआअ एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

