भभुआ सदर…. सोमवार को कुदरा थाना क्षेत्र में हाइवे पर खुरमाबाद के पास एक खड़े ट्रैक्टर में अनियंत्रित ऑटो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान दोनों को इलाज के लिए आसपास के लोग कुदरा सरकारी अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक इलाज किया गया. घायल पति पत्नी सोनहन थाना क्षेत्र के पिया गांव निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र प्रयाग सिंह और उसकी पत्नी आरती देवी बताये जाते हैं. इस हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को भी दी गयी. सूचना पर परिजन भी कुदरा सरकारी अस्पताल पहुंचे. कुदरा सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. रेफर के बाद एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा दोनों का इलाज किया गया. हादसे के संबंध में बताया गया कि दोनों घायल पति-पत्नी सोनहन थाना क्षेत्र के पिया गांव के रहने वाले हैं. सदर अस्पताल में घायल प्रयाग सिंह ने बताया कि उसके ससुराल रोहतास जिले के कुटुंब में उसके साले की शादी थी, जिस शादी समारोह में शामिल होने के लिए पति-पत्नी गये थे. साले की शादी संपन्न होने के बाद सोमवार को पत्नी के साथ ऑटो से अपने गांव पिया गांव आ रहे थे. खुर्माबाद के पास सरिया लदा एक ट्रैक्टर पहले से खड़ा था. उनको लग रहा था कि ऑटो चालक लापरवाही से ऑटो चला रहा है, जिसपर उन्होंने उसे सावधानी बरतने को कहा भी, लेकिन तब तक खड़े ट्रैक्टर में ऑटो चालक ने टक्कर मार दी. इसमें दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. – शादी समारोह से ऑटो पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे पति पत्नी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

