घर आकर परिजनों को दी घटना की जानकारी, पुलिस जांच में जुटी
कर्मनाशा.
दुर्गावती बाजार में बुधवार को उस समय अफरा- तफरी मच गयी, जब एक कक्षा छह का छात्र पढ़ने के लिए घर से स्कूल के लिए निकला, लेकिन बच्चे के अनुसार दुर्गावती बाजार स्थित पुल से बाइक सवार दो लोगों ने उसे उठा कर जबरन बाइक पर बिठा लिया. हालांकि, बच्चा मौका मिलते ही दरौली गांव के पास मोटरसाइकिल से कूद कर भाग निकला और घर आ गया. घर आने के बाद पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. इस तरह का मामला प्रकाश में आते ही खबर पूरे बाजार में फैल गयी और काफी संख्या में लोग जुट गये. साथ ही इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गयी. पीड़ित बच्चा दुर्गावती बाजार निवासी फिरोज फारूकी का 12 वर्षीय पुत्र फरहान फारुकी है. इधर, घटना के संबंध में दुर्गावती बाजार निवासी मुख्तार फारूकी ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 9.30 बजे छात्र फरहान फारूकी दुर्गावती बाजार स्थित स्कूल जाने के लिए घर से निकला था. लेकिन वह जैसे ही दुर्गावती बाजार स्थित पुल के पास पहुंचा. बाइक सवार दो व्यक्ति पहुंचे और बच्चे को बाइक पर बिठाकर गमछा से ढंक कर मुंह को हाथ से दबाकर भागने लगा.वहीं बाइक जैसे ही दरौली गांव के पास पहुंची. बाइक पर पीछे बैठे आदमी के मोबाइल पर फोन आया, साथ ही उस समय गाड़ी धीमी हो गयी. इस दौरान बच्चा मौका पाकर बाइक से कूद कर भाग निकला. भागने के क्रम में उसका बस्ता और चप्पल वहीं पर छूट गया. भाग कर बच्चा घर पहुंचा और आप बीती अपने परिजनों को सुनायी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरौली गांव के पास मौके पर जाकर मुआयना किया, लेकिन वहां बच्चे का बस्ता और चप्पल नहीं मिला. दुर्गावती बाजार स्थित कई दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में फोटो साफ नहीं दिखाई दिया. मुख्तार फारूकी ने बताया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया जायेगा, ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की घटना बाजार में न घट सके. वैसे इस घटना को लेकर चौक चौराहों पर तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है. अब इस घटना में कितना सच्चाई है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि स्कूल नहीं जाने को लेकर लड़का कहीं मनगढ़ंत कहानी न कह रहा हो. मामला जो भी हो, लेकिन पूरे दिन दुर्गावती बाजार में घटना को लेकर चर्चा का विषय बना रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

