26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीलापुर के ग्रामीणों में आक्रोश, नहीं बनी पक्की सड़क

लीलापुर गांव को अब तक पक्की सड़क नसीब नहीं हुआ. गांव के लोग आज भी कच्ची सड़क से होकर आने-जाने को मजबूर हैं

कुदरा. भभुआ प्रखंड के लीलापुर गांव को अब तक पक्की सड़क नसीब नहीं हुआ. गांव के लोग आज भी कच्ची सड़क से होकर आने-जाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कई ज्ञापन दिये. लेकिन, अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि कुदरा प्रखंड क्षेत्र के गांव के सटे डेरवा, गोकुलपुर बेरुआर व पुरसोतीपुर गांव से कच्ची रास्ता है. हालांकि, डेरवा सड़क से लीलापुर गांव तक पक्की सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन ठेकेदार द्वारा मिट्टी डालकर काम बंद कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण गांव तक पक्की सड़क नहीं पहुंच पायी है, स्कूल से गांव तक कच्ची सड़क होने के कारण बच्चों को भी कीचड़ से होकर स्कूल जाना पड़ता है. ग्रामीण ब्रजेश सिंह का कहना है कि गांव की महिलाओं व छात्राओं को गांव से बाहर आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. कच्ची सड़क के चलते बरसात के दिनों में गांव में वाहन नहीं आते हैं, जिसके चलते बीमार लोगों को भी खाट पर लेकर अस्पताल जाना पड़ता है. – अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बाद भी कोई पहल नहीं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel