भभुआ सदर.
भगवानपुर बाजार में बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे इलाज के लिए तत्काल भगवानपुर सीएचसी भेजा गया. चिकित्सकों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, सदर अस्पताल में भी डॉक्टर ने चिंताजनक स्थिति पर युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. ट्रैक्टर के चपेट में आयी बाइक पर सवार युवक अधौरा थाना क्षेत्र के बड़गांव खुर्द निवासी दीहल राम के बेटे बिगाऊ राम है. घायल युवक बुधवार की सुबह अपने गांव से बाजार करने के लिए भगवानपुर बाजार बाइक से आ रहा था. इसी दौरान बाजार में सामने से आ रहे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक को जोरदार धक्का मार दिया. हादसे में युवक का दाहिना पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है