11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी आंख से यूपी से आने वाले सभी वाहनों की हो रही निगरानी

लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी से आने वाले सभी वाहनों की सख्त निगरानी अब तीसरी आंख के माध्यम से की जा रही है. अब चाह कर भी अवैध तरीके से शराब के साथ अन्य प्रतिबंधित सामानों को यूपी से लेकर बिहार आने वालों की इंट्री नहीं हो पायेगी

मोहनिया शहर. लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी से आने वाले सभी वाहनों की सख्त निगरानी अब तीसरी आंख के माध्यम से की जा रही है. अब चाह कर भी अवैध तरीके से शराब के साथ अन्य प्रतिबंधित सामानों को यूपी से लेकर बिहार आने वालों की इंट्री नहीं हो पायेगी और बिहार में प्रवेश करते ही पकड़ लिये जायेंगे, क्योंकि अब मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पर प्रशासन द्वारा मल्टीपल चेकपोस्ट बनाये गये हैं, जहां प्रतिदिन तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. उनके द्वारा यूपी से आने वाले छोटे-बड़े सभी तरह के वाहनों की तलाशी ली जा रही है, इसके साथ ही निगरानी में कोई चूक न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. मालूम हो कि बिहार और यूपी का सीमावर्ती जिला कैमूर है, जहां लोकसभा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पर मल्टीपल चेकपोस्ट बनाये गये हैं. सहां बजाप्ते चौकसी को लेकर टेंट लगा कर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ साथ जवानों की तैनाती की गयी हैं. उनके द्वारा यूपी से आने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. इसमें मुख्य रूप से अवैध शराब, अवैध पैसा, अवैध डीजल सहित अन्य अवैध सामानों की तलाशी की जा रही हैं. इस मल्टीपल चेकपोस्ट पर सबसे अहम बात है कि इसे सीसीटीवी कैमरे से भी लैस किया गया हैं, जहां यूपी से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है या नहीं इस पर भी वरीय अधिकारी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रख रहे हैं. वहीं, कहीं कोई चूक न हो इसके लिए बनाये गये मल्टीपल चेक पोस्ट पर तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस अधिकारी व जवानों की भी तैनाती की गयी है. # चेकपोस्ट पर टेंट के साथ खास इंतजाम जिले के मोहनिया समेकित चेकपोस्ट के अलावा पांच अन्य जगहों पर भी मल्टीपल चेकपोस्ट बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, जिले के मोहनिया समेकित चेकपोस्ट के अलावा ककरैत, महदाईच, बड़ौरा व अखिनी शामिल हैं, जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. यहां यूपी से आने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है, ताकि लोकसभा चुनाव किसी भी तरह से प्रभावित न हो सके. ऐसे में सभी जगहों पर प्रशासन द्वारा टेंट के साथ खास इंतजाम किये गये हैं. # क्या कहते हैं एसडीएम इस संबंध में एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा निगरानी के लिए खास व्यवस्था की गयी है. इसमें समेकित चेकपोस्ट पर मल्टीपल चेकपोस्ट बनाया गया है, जहां 24 घंटे मजिस्ट्रेट की तीन शिफ्ट में तैनाती की गयी है. जबकि, सीसीटीवी कैमरे से भी लगातार निगरानी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें