पुलिस अनुसंधान व तकनीकी टीम के सहयोग से पकड़ा गया लुटेरा प्रतिनिधि, कुदरा थाना क्षेत्र के पसपिपरा रोड में 19 अक्तूबर की देर शाम हुए लूटकांड के लुटेरा को पुलिस ने मंगलवार की देर शाम छापेमारी कर खरहना गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के खरहना गांव के शिवजी राम का पुत्र नीरज कुमार बताया जाता है.दरअसल 19 अक्तूबर को पीड़ित शत्रुघ्न कुमार गांव भदौला अपनी बाइक से पसपिपरा रोड से जा रहे थे. वहीं खलसा नहर पुल के पास चार की संख्या में लुटेरों ने शत्रुघ्न की बाइक को रोक कर और मारपीट कर जान से मारने का भय दिखाकर बाइक, मोबाइल व पांच हजार रुपये लूट लिये थे. उक्त मामले को लेकर पीड़ित ने 20 अक्तूबर को कुदरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. इधर, मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान में तकनीकी टीम के सहयोग से उक्त कांड में लूटी गयी मोबाइल के साथ अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरे की निशानदेही पर अन्य लुटेरों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.इस संबंध में थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि लूटी गयी मोबाइल के जरिये तकनीकी टीम ने लुटेरे को गिरफ्तार किया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

