रामपुर. करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत भीतरी बांध गांव स्थित दुर्गावती जलाशय परियोजना (करमचट डैम) पर लावारिस स्थिति में एक इंडिगो कार को करमचट पुलिस ने बरामद कर थाने लायी है. लावारिस स्थिति में कार को देख क्षेत्र के लोग अलग अलग अटकलें लगा रहे थे. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार से ही एक कार जिसका नंबर यूपी 65 बी इ 8530 जलाशय पर खड़ी थी, जिसके शनिवार तक उसी स्थिति में खड़े रहने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाये जाने लगे कि कार शुक्रवार को देखी गयी थी जो शनिवार को भी वैसे ही खड़ी है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने शनिवार को बताया कि समकालीन गश्ती के दौरान शुक्रवार को इसे देखा गया था, ग्रामीणों द्वारा भी इसकी सूचना दी गयी है. लावारिस स्थिति में खड़ी गाड़ी मिलने के पश्चात काफी पूछताछ करने के बावजूद गाड़ी के बारे में पता नहीं चल सका. उसे जब्त कर करमचट थाना परिसर में लाकर रखा गया है, जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है, साथ ही जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

