कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गेट के पास लरमा नहर रोड पर शनिवार की दोपहर हाइवा ट्रक ने साइकिल सवार एक 50 वर्षीय महिला को रौंद दिया. इस घटना में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी तथा साइकिल चालक बाल-बाल बच गया. मृतका दुर्गावती थाना क्षेत्र के छाता गांव निवासिनी लीलावती देवी पति सीता मुसहर बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना क्षेत्र के छाता गांव निवासी सीता मुसहर की पत्नी लीलावती देवी शादी समारोह में शामिल होकर नहर रोड से साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी. जैसे ही साइकिल सवार दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गेट के समीप पहुंचे, पश्चिम से पूरब जा रहे एक हाइवा ट्रक ने साइकिल में जोरदार धक्का मार दिया, जिससे महिला सड़क पर गिर पड़ी और साथ ही हाइवा ट्रक का चक्का महिला के सिर पर चढ़ गया. इससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. संजोग अच्छा रहा कि साइकिल चालक बाल बाल बच गया. घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी खड़ा कर भाग निकला. घटना के थोड़ी देर बाद ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और गुस्साये ग्रामीणों ने हाइवा ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर, सूचना पाकर दुर्गावती पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हाइवा ट्रक को कब्जे में कर लिया तथा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. लरमा नहर रोड से बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक की मांग लरमा नहर पथ को क्षतिग्रस्त होने से रोकने के लिए और दुर्घटना की संभावना को देखते हुए छाता, करारी सहित कई गांवों के लोग कई बार प्रशासन से पूर्व में गुहार लगा चुके हैं, लेकिन नहर पथ से बड़े वाहनों का आवागमन नहीं रुक पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि यूपी से गिट्टी लोड कर काफी संख्या में ट्रकों का संचालन नहर पथ से होता रहता है. भारी वाहनों के चलते नहर रोड खराब होने की संभावना बनी रहती है और बड़े वाहनों के चलते ही कुल्हड़ियां से छाता मोड़ तक सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है तथा कई बार लोग दुर्घटना के शिकार हो गये हैं. इसे देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से कई बार गुहार लगायी गयी, लेकिन अभी भी इस पथ से बड़े वाहनों का आवागमन जारी है और शनिवार की दोपहर एक बड़ी घटना भी घट गयी. इसमें गिट्टी लदे हाइवा ट्रक से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. करारी गांव निवासी रिजवान खान ने जिला प्रशासन से लरमा पथ से हो रहे बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि लरमा नहर पथ सिंगल रोड है. बड़े वाहनों के गुजरने से इस रास्ते आवागमन करने वाले दो चक्का सवारों सहित पैदल चल रहे ग्रामिणों को भी हमेशा एक्सीडेंट का डर सताता रहता है. साथ ही भारी वाहनों के ग्रामीण सड़क से होकर लगातार गुजरने से सड़क भी खराब होने लगी है. प्रशासन को इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए, जिससे सड़क व लोगों के जान माल की सुरक्षा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

