प्रतिनिधि, भभुआ सदर शुक्रवार को कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली गोला के पास सड़क पार करने के दौरान एक महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए कुदरा सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. परिजन एंबुलेंस की सहायता से उसे सदर अस्पताल भभुआ लेकर आये, जहां महिला का इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार घायल महिला सोनहन थाना क्षेत्र के होरलापुर गांव निवासी अशोक पासवान की पत्नी अमिता कुमारी बतायी जाती है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि अमिता कुमारी शुक्रवार को बाजार करने के लिए पुसौली गोला गयी थी, जहां से बाजार करने के बाद वह अपने गांव आने के लिए हाइवे पार कर रही थी, इस दौरान वह एक ट्रक की चपेट में आ गयी और इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

