21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेलर में खराबी आने से छांव रोड में लगा जाम

ट्रेलर में खराबी आ जाने से गुरुवार की सुबह वाहनों की लंबी कतार लग गयी और जाम लग गया

कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड कुल्हड़ियां-छांव रोड में एक ट्रेलर में खराबी आ जाने से गुरुवार की सुबह वाहनों की लंबी कतार लग गयी और जाम लग गया, जिससे छांव रोड से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी बढ़ गयी. दरअसल, दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छांव रोड में काफी संख्या में कंपनियां अवस्थित है, जिसके कारण मालवाहक वाहनों का आवागमन बराबर लगा रहता है. इसी बीच अचानक एक ट्रेलर में खराबी आ जाने से दोनों तरफ के वाहनों का चक्का थम गया और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सिंगल रोड होने के कारण बाइक सवारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वैसे ट्रेलर को बनाने के लिए वाहन मिस्त्री द्वारा प्रयास किया जा रहा था, जब तक ट्रेलर बनकर वहां से गंतव्य को चला नहीं जायेगा, तब तक छांव रोड में वाहनों के आवागमन करने में परेशानी बरकरार रहेगी. वैसे भी कुल्हड़ियां-छांव रोड सीधा चांद को सड़क जोड़ती है, जिसके कारण काफी संख्या में लोगों का इस रोड से आवागमन होता है, लेकिन सिंगल रोड पर वाहन में खराबी आ जाने से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel