भभुआ सदर. शुक्रवार को भभुआ थाना क्षेत्र के नोनरा गांव स्थित मध्य विद्यालय से पढ़ कर लौट रहा एक 10 वर्षीय छात्र गांव के पश्चिम सड़क किनारे स्थित एक खुला व गहरे कुएं में जा गिरा. हादसे में छात्र की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी. मृत छात्र नोनरा गांव निवासी बबलू पासवान का इकलौता बेटा 10 वर्षीय सत्यम कुमार बताया जाता है. शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि छात्र शुक्रवार को अपराह्न 12 बजे विद्यालय में छुट्टी होने के बाद गांव के अपने सहपाठियों के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान गांव के पश्चिम सड़क किनारे स्थित कुएं में छात्र अनियंत्रित होकर गिर गया. छात्र के कुएं में गिरने की घटना से हतप्रभ रहे उसके साथियों ने तत्काल ही इस घटना की जानकारी मृत छात्र के परिजनों और गांववालों को दी. इसकी सूचना पर लोग कुएं पर दौड़े आये, जहां कुएं में गिरे छात्र को निकालने का प्रयास किया जाने लगा. घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद कुएं में गिरे छात्र को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी. छात्र को कुएं से निकालने के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आये, जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. इकलौते पुत्र को मृत घोषित किये जाने के बाद पिता बबलू पासवान, छात्र की मां पूजा देवी और छह वर्षीय बहन दहाड़ें मारकर रोने लगीं. परिजनों के रोने धोने से सदर अस्पताल में उपस्थित लोग भी द्रवित हो उठे. इधर, नोनरा गांव में बच्चे के डूबने की सूचना पर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सीओ पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य लोग भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया. इस संबंध में सीओ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बहुत ही हृदयविदारक घटना हुई है, उनका प्रयास रहेगा कि मृतक के परिजन को जल्द से जल्द मुवावजा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है