मोहनिया शहर. गया-डीडीयू मंडल स्थित भभुआ रोड स्टेशन को सेना के शौर्य के सम्मान में जगमग किया गया. डीडीयू मंडल द्वारा विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी. जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की एक ऐतिहासिक सफलता है, इससे आतंकवाद और उसके मददगारों को करारा जवाब मिला है. सेना के शौर्य और पराक्रम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. हमारी वीर सेना के सम्मान में भारतीय रेलवे ने एक खास पहल की है. पूरे देशभर के स्टेशनों को तिरंगे के रंगों से रोशन किया जा रहा है. इसी क्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ रोड जैसे प्रमुख स्टेशनों और कार्यालयों को राष्ट्रध्वज के रंगों में सजाया गया है. सेना के सम्मान के साथ इस पहल का उद्देश्य आमजन में देशभक्ति और राष्ट्रीय भावना को सशक्त करना है, यह सभी देशवासियों के लिए गर्व का क्षण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

