चैनपुर. थाना क्षेत्र के खुर्दे गांव में बकरा लेने जा रहे एक चिक के साथ मारपीट कर कुछ लोगों द्वारा उससे डेढ़ लाख रुपये छीनने का मामला सामने आया है. मारपीट के बाद घायल चिक चैनपुर थाना पहुंचा, जहां से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घायल चिक थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर फुलवरिया निवासी माशूक शाह का पुत्र नसीम शाह बताया जाता है. जानकारी देते हुए नसीम शाह ने बताया कि वह चैनपुर बाजार निवासी गुलगुल कुरैशी से डेढ़ लाख रुपये लेकर खंस्सी देखने के लिए खुर्दे गांव जा रहा था जा रहा था. उसने बताया कि वह खुर्दे गांव में बकरा देखने जा ही रहा था, तभी खुर्दे गांव में ही पहले से मौजूद गुंजन पटेल, कुश पटेल व तेजबली गोंड उसके साथ मारपीट करने लगे और उसका डेढ़ लाख रुपये छीन लिये. नसीम शाह ने बताया कि मारपीट कर रुपये छीन लेने के बाद वह घायल अवस्था में चैनपुर थाना पहुंचा है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि नसीम शाह द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की हा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

