भभुआ सदर. भभुआ थाना क्षेत्र के नोनरा गांव में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक के घायल होने के मामले में थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. हर्ष फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल युवक मूरत प्रसाद गुप्ता के भाई रामगढ़ थाना क्षेत्र के आंटडीह गांव निवासी स्व मुंशी प्रसाद गुप्ता के बेटे मोहन प्रसाद गुप्ता ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि पांच जून को रामगढ़ थानाक्षेत्र के तियरा गांव से बारात नोनरा गांव गयी थी. रात साढ़े दस बजे जब शुध्धु राम के बेटे अशोक राम का तिलक चढ़ रहा था, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने बड़ी वाली गन से फायरिंग कर दी, जो वहां मौजूद उसके भाई मूरत प्रसाद गुप्ता के कमर के नीचे गोली जा लगी. गोली लगने से उसका भाई खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया. इसके बाद फायरिंग करनेवाला अज्ञात व्यक्ति मौके से भाग निकला. गोली लगने के बाद उसके भाई को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल उसके भाई का इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने व एक व्यक्ति के गोली लगने मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है