Advertisement
जुलूस निकाल कर की संत रविदास की पूजा
धूमधाम से मनायी गयी जयंती, संत के रास्ते पर चलने का निर्णय रामपुर : प्रखंड के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनायी गयी. बहेरी में संत रविदास जी की मूर्ति की पूजा की गयी़ लोगाें ने रविदास जी बताये गये मार्ग पर चलने का निर्णय लिया. नवयुवक कमेटी के […]
धूमधाम से मनायी गयी जयंती, संत के रास्ते पर चलने का निर्णय
रामपुर : प्रखंड के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनायी गयी. बहेरी में संत रविदास जी की मूर्ति की पूजा की गयी़ लोगाें ने रविदास जी बताये गये मार्ग पर चलने का निर्णय लिया. नवयुवक कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राम ने बताया कि बहेरी से सबार तक जुलूस भी निकाला गया था़ यह सिलसिला पांच सालों से चल रहा है़ इसका उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है़ जुलूस बहेरी गांव से झाली, पांडेयपुर व सबार पहुंच कर पुनः बहेरी में समाप्त हुआ़ डीजे की आवास पर लोग खूब थिरके़ अबीर गुलाल उड़ाये गये. सबार में मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह द्वारा जुलूस के लोगों का स्वागत किया गया. जुलूस में रामाशीष राम, हरिद्वार राम, जितेंद्र कुमार, शिवप्रसन्न राम, धर्मेंद्र राम, भोला राम, बालेश्वर राम, धनंजय राम, पिंटू राम आदि थे़
कर्मनाशा प्रतिनिधि के अनुसार, दहियाव में संत रविदासजी की मूर्ति की स्थापना की गयी़ दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के दहियाव गांव में शुक्रवार को भानु राम की देखरेख में अनुष्ठान हुए़ कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दूधनाथ चौबे ने किया. इस दौरान आयोजित समारोह में वक्ताओं ने संत रविदास जी की जीवनी के बारे में जानकारी दी़ उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया. मौके पर सावठ पंचायत के मुखिया मकसूद मियां, रामाशीष राम, नथुनी राम, एकादशी राम आदि थे़
चांद प्रतिनिधि के अनुसार, श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना- प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रविदास जयंती काफ़ी धूमधाम से मनायी गयी. श्रद्धालुओं ने रविदास जी की पूजा अर्चना किया. वहीं पूजा अर्चना के बाद बाद लोगों ने कई जगहों पर हरिकिर्तन का भी आयोजन किया. प्रखंड के चांद, पाढ़ी, लोहदन आदि कई गांवों में रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी.
चैनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को रविदास जयंती धूमधाम से मनायी गयी. क्षेत्र के सभी गांवों में संत रविदास की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा की गयी. पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया. नंदगांव पंचायत के सुहावल विद्यालय में पंचायत के मुखिया जितेंद्र मुसहर द्वारा संत की प्रतिमा स्थापित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
रामगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, संत शिरोमणि रविदास की पूजा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान लोगों ने मूर्ति स्थापित कर रविदास की पूजा की. क्षेत्र के गोड़सरा, पिपरियां, देवहलियां आदि कई जगहों पर मूर्ति स्थापित की गयी थी. पिपरियां गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान गायक संजय साहनी ने अपनी आवाज से कई गीत प्रस्तुत कर लोगों को खूब झुमाया. मौके पर ओसिहर, विकास, राजकुमार, सोनू, पिंटू, प्रमोद आदि के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement