बीसीएल सीजन-चार में विधायक ने खिलाड़ियों को दिये पुरस्कार
रामगढ़ : बरौड़ा खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बरौड़ा की टीम ने रामगढ़ की टीम को 61 रनों से हरा कर बीसीएल सीजन (चार) कप पर कब्जा जमा लिया. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 जनवरी को हुई थी. 20 ओवर के मैच में बरौड़ा के खिलाड़ियों टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 16 ओवर में ऑलआउट होकर 131 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में रामगढ़ की टीम 14 ओवरों में 70 रनों प सिमट गयी. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अशोक सिंह उपस्थित थे.
विशिष्ट अतिथि के रूप में पैक्स अध्यक्ष दया शंकर सिंह, मुखिया पप्पू पासी उपस्थित थे. विधायक ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार व मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार अविनाश सिंह को देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि खेल के जरिये मुकाम हासिल कर सकते हैं. खेल में लोगों की रुचि होनी चाहिए. खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग किया जायेगा. मौके पर पूर्व मुखिया मनोज सिंह, अशोक सिंह आदि कई लोग थे.