31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ी सम्मानित प्रतियोगिता. एथलेटिक्स में िदखा उत्साह

जीबी कॉलेज में दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद शुरू रामगढ़ : स्थानीय जीबी कॉलेज में शनिवार को दो दिवसीय जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न जगहों से अंडर 14 व 16 वर्ग में बालक व बालिका वर्ग में प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता कैमूर जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान […]

जीबी कॉलेज में दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद शुरू

रामगढ़ : स्थानीय जीबी कॉलेज में शनिवार को दो दिवसीय जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न जगहों से अंडर 14 व 16 वर्ग में बालक व बालिका वर्ग में प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता कैमूर जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में आयोजित हुई है. प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सचिव रवि सिंह सहित विनोद सिंह चंद्र भूषण सिंह प्रशांत सिंह डब्लू सिंह आदि लोगों ने अपनी भूमिका अदा की.
प्रतियोगिता का उद‍्घाटन बीडीओ मो़ अब्दुल कयूम अंसारी ने किया. प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने अंडर 14 व 16 वर्ग के कई इवेंटों में भाग लेकर अपनी कला का जौहर दिखाया. प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका वर्ग के 600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान अखलासपुर दुर्गा कुमारी, दूसरा स्थान बंदीपुर सीमा कुमारी,
तीसरा स्थान हारमोनी विद्यालय की संजना कुमारी ने प्राप्त किया. बालक वर्ग अंडर 16 में 600 मीटर में जितेंद्र कुमार पहला स्थान, दूसरा स्थान कमलेश कुमार गुप्ता, तीसरा स्थान पर अखिलेश यादव ने बाजी मारी. 1000 वर्ग मीटर में बालक वर्ग में पहला स्थान भीष्म कुमार, दूसरा स्थान इंद्रजीत सिंह व तीसरा स्थान कमलेश कुमार ने प्राप्त किया. 1000 बालिका वर्ग में पहला स्थान अाफरीन खातून, दूसरा स्थान नेहा कुमारी, तीसरा स्थान अनामिका कुमारी ने प्राप्त किया. शॉटपुट (गोला) बालक वर्ग में रोहित कुमार गोडसरा रामगढ़, दूसरा स्थान अनिल कुमार सहुका व तीसरा स्थान नीतीश कुमार दियां ने प्राप्त किया.
शॉटपुट बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पूनम यादव देवहलियां, नेहा कुमारी दूसरा स्थान रामगढ़ व तीसरा स्थान नीतू कुमारी रामगढ़ ने प्राप्त किया. 100 मीटर अंडर 16 में बालिका वर्ग से पहला स्थान सोनी कुमारी, दूसरा स्थान किरण कुमारी दियां, तीसरा स्थान प्रीति कुमारी आदर्श बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा ने प्राप्त किया. शॉटपॉट बालक वर्ग क्र अंडर
14 वर्ग में प्रथम स्थान रंजीत कुमार रामगढ़ दूसरा स्थान हिमांशु कुमार रामगढ़, सतीश कुमार सहूका ने प्राप्त किया. अंडर 16 डिस्कश थ्रो कमलेश कुमार टेकारी प्रथम लक्ष्मण पासवान सहुका , तीसरा स्थान विक्की सिंह नोनार ने प्राप्त किया. इवेंटो में सफल आने वाले खिलाड़ियों को बीडीओ ने मेडल देकर सम्मानित किया.
अव्वल खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित करते बीडीओ.
सड़कों पर अब नहीं दिखेगा कचरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें