Advertisement
पार्किंग नहीं, सड़कों पर लगती हैं यात्री गाड़ियां
सड़क के किनारे वाहन खड़ा होने से जाम से लोग परेशान बेलांव बाजार बना डेंजर जाेन रामपुर. बेलांव में बाजार में वाहन स्टैंड न होने से जाम लगने से लोग परेशान हैं. चेनारी-भभुआ मुख्य सड़क पर ही बस, जीप व सवारी गाड़ियां खड़ी कर देने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. इस समस्या […]
सड़क के किनारे वाहन खड़ा होने से जाम से लोग परेशान
बेलांव बाजार बना डेंजर जाेन
रामपुर. बेलांव में बाजार में वाहन स्टैंड न होने से जाम लगने से लोग परेशान हैं. चेनारी-भभुआ मुख्य सड़क पर ही बस, जीप व सवारी गाड़ियां खड़ी कर देने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. इस समस्या पर न जनप्रतिनिधियों का ध्यान जाता है न अधिकारियों का.
बेलांव बाजार में सड़क पर दो जगह गाड़ियां लगती हैं. एक सोन नहर पुल के दक्षिण में पुल के पास रोहतास के चेनारी जाने के लिए वाहन रुकते हैं. दूसरा बेलांव बाजार में भगवानपुर जानेवाले मोड़ के पास गाड़ियां रुकती हैं. वहां पर एक तरफ भगवानपुर के लिए तो दूसरी तरफ भभुआ जाने के लिये वाहन रुकते हैं. वह डेंजर जोन बन चुका है. क्योंकि वाहन ऐसी जगह खड़ी होती है कि वाहन चलानेवाले व्यक्ति को टर्निंग प्वाइंट वाली जगह पर गाड़ी खड़ी होने के कारण लोगों को दिक्कत होती है. इससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. नहर पुल के पास पान की गुमटी चलानेवाले लक्ष्मण सिंह, विपिन जायसवाल ने बताया कि इस स्थान पर गाड़ी लगने पर कभी-कभी जाम की समस्या बन जाती है व दुर्घटना की संभावना तो हमेशा बनी रहती है. यही हाल बेलांव बाजार के दूसरे स्टैंड यानी भभुआ व भगवानपुर का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement