Advertisement
विभूतियों को सम्मान देंगे गवर्नर
लिच्छवी भवन में सम्मान समारोह में लेंगे हिस्सा भभुआ नगर : मंगलवार को बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद भभुआ पहुंचेंगे. राज्यपाल लिच्छवी भवन में आयोजित स्व. जवाहर तिवारी स्मृति राष्ट्रीय व्याख्यानमाला एवं सारस्वत सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सोमवार को डीएम […]
लिच्छवी भवन में सम्मान समारोह में लेंगे हिस्सा
भभुआ नगर : मंगलवार को बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद भभुआ पहुंचेंगे. राज्यपाल लिच्छवी भवन में आयोजित स्व. जवाहर तिवारी स्मृति राष्ट्रीय व्याख्यानमाला एवं सारस्वत सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सोमवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय में एसपी, एसडीओ, एएसपी के साथ एक बैठक हुई. इसमें राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
आवागमन रहेगा बाधित
डीएम, एसपी की बैठक में राज्यपाल के सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंगलवार को सुबह आठ बजे से राज्यपाल के वापस लौटने तक पुलिस लाइन से एकता चौक होते हुए अखलासपुर बस स्टैंड तक वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोकहोगा. इस रास्ते से जानेवाले सभी छोटे-बड़े वाहन जयप्रकाश चौक से अखलासपुर बाइपास होते हुए अखलासपुर बस पड़ाव जायेंगे.
” चंपारण और गांधी” सत्याग्रह पर देंगे व्याख्यान
लिच्छवी भवन में आयोजित उक्त सम्मान समारोह में राज्यपाल श्री कोविंद द्वारा ” चंपारण और गांधी सत्याग्रह ” के सौ वर्ष विषय पर व्याख्यान दिया जायेगा. वहीं इस कार्यक्रम में देश के दस विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा.
सुरक्षा के होंगे चाक-चौबंद व्यवस्था
राज्यपाल के आगमन को लेकर भभुआ में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. शहर के सभी चौक-चौराहों एवं रास्तों पर करीब 250 पुलिस के जवान व अधिकारी तैनात किये गये हैं वहीं 30 से ज्यादा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.
मुंडेश्वरी जाने का कार्यक्रम रद्द
राज्यपाल रामनाथ कोविंद के भभुआ आने के बाद मुंडेश्वरी जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है अब वे हेलीकॉप्टर द्वारा सीधे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे वहीं बीएमपी के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. वहां से अतिथिगृह होते हुए लिच्छवी भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और फिर अतिथिगृह में विश्राम के बाद वापस पटना लौट जायेंगे.
राज्यपाल का कार्यक्रम
11:55 AM- पटना से हेलीकॉपटर द्वारा भभुआ पुलिस लाइन पहुंचेंगे
12:05 PM- भभुआ अतिथिगृह पहुंचेंगे
12:30 PM- लिच्छवी भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे
1:30 PM – कार्यक्रम से वापस अतिथिगृह जायेंगे
02:45 PM- अतिथिगृह से पुलिस लाइन रवाना होंगे
03: 00 PM- पुलिसलाइन से हेलीकॉप्टर के जरिये भभुआ से पटना के लिए रवाना होंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement