रामगढ़ : हाइस्कूल के मेन गेट के पिलर की स्थिति काफी भयावह हो चुकी है. जर्जर पिलर से प्लास्ट टूटकर गिरने लगा है. गौरतलब है कि इस हाइस्कूल की जिले में एक अलग पहचान है. सुबह-शाम इस स्कूल के ग्राउंड में टहलने लोग पहुंचते हैं. ऐसा नहीं है कि इस गेट के मेन पिलर की जर्जर स्थिति के बारे में विद्यालय प्रबंध समिति सहित प्रधानाचार्य को जानकारी नहीं है. अभिभावको व छात्रों द्वारा कई बार गेट के हालत के बारे में अवगत कराया जा चुका है, पर इसके बावजूद भी विद्यालय प्रशासन के कानो तक जू नहीं रेंग सका है. विद्यालय के लिए दुखद बात है कि अभी तक प्रबंध समिति स्थायी तौर पर काम नहीं कर रही है. इसको लेकर विद्यालय के विकास काम अवरुद्ध पड़ा हुआ है.
BREAKING NEWS
कभी भी गिर सकता है हाइस्कूल गेट का पिलर
रामगढ़ : हाइस्कूल के मेन गेट के पिलर की स्थिति काफी भयावह हो चुकी है. जर्जर पिलर से प्लास्ट टूटकर गिरने लगा है. गौरतलब है कि इस हाइस्कूल की जिले में एक अलग पहचान है. सुबह-शाम इस स्कूल के ग्राउंड में टहलने लोग पहुंचते हैं. ऐसा नहीं है कि इस गेट के मेन पिलर की […]
प्लास्टर टूट कर गिरने से आधा दर्जन छात्र हो चुके हैं घायल
एक पखवारे पूर्व विद्यालय की पूरब साइड वाले छोर के एक कमरे में पढ़ रहे छात्रों के ऊपर सीलिंग का प्लास्टर टूट कर जा गिरा था. इस दौरान करीब आधा दर्जन छात्र घायल हो गये थे.
प्रचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी नयी प्रबंधन समिति कार्य नहीं कर रही है. विद्यालय में कुछ तकनीकी समस्या है. बिना प्रबंधन समिति के निर्देश के वैकल्पिक काम कराना उचित नहीं होगा. जैसे ही प्रबंधन समिति कार्य करनी शुरू कर देगी प्रस्ताव रख कर सबसे पहले गेट के जर्जर पिलर को दुरुस्त कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement