रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांव आज दुर्गावती व कर्मनाशा नदी की उफान के चलते प्रभावित हैं. शनिवार को राजद का 11 सदस्यीय शिष्टमंडल ने बाढग़्रस्त इलाको का दौरा किया. टीम नेरामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवो में जाकर लोगों का हाल लिया. शिष्मण्डल के लोगो ने ककरेथ, नुआंव, मसौढा, तरोइया,
अखिनी, जन्दाहां, आंटडीह, जमुरना, कान्ही आदि गांवों का दौरा किया. साथ ही बाढ़ग्रस्त इलाकों की रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही. टीम में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अंबिका सिंह, प्रमुख निशा देवी, उप प्रमुख ओम सिंह, लोकनाथ सिंह, वृजनंदन राम, भीम सिंह, बबन लाल श्रीवास्तव, विजय शंकर शर्मा व राधेश्याम गुप्ता आदि थे.