14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलने के दौरान भाई को करेंट लगा, बचाने में बहन भी झुलसी

भभुआ (सदर) : कैमूर स्तंभ से सटे बाइपास रोड स्थित एक मकान के बगल से गुजरे 33 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर दो भाई-बहन गंभीर रूप से झुलस गये. उन्हें गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. घटना उस वक्त हुई जब छत पर खेल […]

भभुआ (सदर) : कैमूर स्तंभ से सटे बाइपास रोड स्थित एक मकान के बगल से गुजरे 33 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर दो भाई-बहन गंभीर रूप से झुलस गये. उन्हें गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. घटना उस वक्त हुई जब छत पर खेल रहे एक 10 वर्षीय बच्चे का हाथ असावधानी से छत के एकदम करीब से गुजरे तार से सट गया. इस पर बच्चे को बचाने दौड़ी बहन भी चपेट में आ गयी. इस बीच जोरदार धमाका हुआ और तार से करंट का संपर्क टूट गया और दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से झुलस गये. दोनों बच्चे वार्ड नंबर 18 बाइपास रोड केे अवधेश सिंह के हैं. इसमें 10 वर्षीय बेटा शुभम कुमार व उसे बचाने में झुलसी उसकी बहन 13 वर्षीय शिवानी कुमारी बतायी जाती है.
बताया जाता है कि शुभम अपने घर के छत पर किसी लोहे वाली वस्तु के साथ खेल रहा था. खेल-खेल में ही उसने छत के बिल्कुल सट के गुजर रहे 33 हजार के तार पर वह वस्तु असावधानी छू गया. तार के छूते ही बच्चा उसमें चिपक गया. चीख पर उसकी बहन छत पर दौड़ी चली आयी और उसने वह उसे बचाने दौड़ी. लेकिन, अत्यधिक करंट के चलते वह भी भाई के साथ चिपक गयी. तभी काफी जोरदार धमाके साथ तार से करेंट चला गया और दोनों बच्चे छत पर गिर पड़े.
जोरदार आवाज से गूंजा कैमूर स्तंभ व आसपास का इलाका : इस हादसे के दौरान जोरदार धमाका हुआ. धमाका भी ऐसा कि कैमूर स्तंभ और उसके आसपास के इलाके थर्रा उठे. आननफानन में जुटे घर के परिजनों ने दोनों बच्चों को उठा कर सदर अस्पताल इलाज के लिए ले आये. धमाके के बाद जुटे लोग भी सदर अस्पताल पहुंच गये. सदर अस्पताल में डा. प्रेमराजन बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
10 दिन पहले भी टूट कर गिरा था तार
33 हजार का विद्युत प्रवाहित तार 10 दिन पहले भी टूट कर गिरा था. उस दौरान गनीमत यह रही थी कि कोई प्रभावित नहीं हुआ. लेकिन, जब विद्युत विभाग की टीम उस तार को जोड़ने पहुंची, तो लोगों ने तार को इलाके के दूर से ले जाने को कहा. विरोध में लोगों ने टूटे तार को जुटने नहीं दिया था. करेंट के चपेट में आये दोनों बच्चों के चाचा चूरण सिंह ने बताया कि जबरदस्त विरोध के बीच देर राम विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को मौके पर पहुंचना पड़ा और उनके द्वारा तार को वहां से अन्यत्र हटा कर ले जाये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद ही तार जुटा था.
रिहायशी इलाकों से गुजरे हाइटेंशन तार से हो रहीं घटनाएं
हाईटेंशन तार आजकल शहर में दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है. पिछले सप्ताह ही वार्ड नंबर 23 तेलियान मुहल्ले में एक फिट की दूरी से गुजरे हाईटेंशन तार के चपेट में आ कर मो इदरीश की 10 वर्षीय बेटी नेहा और उसे बचाने में उसकी 12 वर्षीय बहन नजराना गंभीर रूप से झुलस गयी थीं, जिनका आज भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा भी शहर के पश्चिम स्थित बद्री भवानी पेट्रोल पंप से सट कर गुजरे हाईटेंशन तार के चपेट में आ कर दो-दो ट्रक के ड्राइवर असमय अपनी जान गवां चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें