अधौरा : बिहारमें कैमूर के अधौरा थाना क्षेत्र के कान्हानार गांव में एक बेटे ने मां की हत्या मोबाइल खराब होने पर कर दी. जानकारी के अनुसार कान्हानार गांव के 22 वर्षीय युवक शिवमंडल यादव ने अपनी मां धनसुगरा देवी की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार शिवमंडल यादव का मोबाइल किसी तरह से खराब हो गया. इसे लेकर मां से उसकी तीखी नोक-झोंक हुई.
Advertisement
मोबाइल खराब होने पर पत्थर से कूच कर मां को मार डाला
अधौरा : बिहारमें कैमूर के अधौरा थाना क्षेत्र के कान्हानार गांव में एक बेटे ने मां की हत्या मोबाइल खराब होने पर कर दी. जानकारी के अनुसार कान्हानार गांव के 22 वर्षीय युवक शिवमंडल यादव ने अपनी मां धनसुगरा देवी की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार शिवमंडल यादव का मोबाइल […]
देखते ही देखते झगड़ा शुरू हो गया और इसी बीच धनसुगरा देवी की 22 वर्षीय बेटे ने पत्थर से हमला कर सिर को कूच दिया. इसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गयी. आनन-फान्न में उसे भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. धनसुगरा देवी की उम्र लगभग 50 वर्ष बतायी जाती है. वह कान्हानार गांव के रामध्यान यादव की पत्नी थी. इधर, इस मामले के बाबत पूछे जाने पर एसपी हरप्रीत कौर व एएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि इस तरह की कोई जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement