भभुआ : बिहार के कैमूर जिले के नुआंव थाना अंतर्गत देवरिया गांव के समीप बक्सर-मोहनिया रोड से गुजर रहे एक स्कार्पियो जीप केसोमवारकी शाम सड़क किनारे टहल रहे दो लोगों को कुचल दिया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
नुआंव थाना अध्यक्ष विरेन्द्र पासवान ने बताया कि आज शाम करीब साढ़े सात बजे हुए इस हादसे में मरने वालों में सत्येन्द्र साह (25) और सोनू साह (200 शामिल हैं. दोनों देवरिया गांव के ही निवासी थे. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद स्कार्पियो चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया.