Advertisement
प्रेम जाल में फंसा महिला का 10 वर्षों तक करता रहा यौनशोषण
भभुआ(कार्यालय) : अधौरा थाना क्षेत्र के बभनीकला गांव की एक शादीशुदा महिला का 10 वर्षों से उसी के गांव के युवक द्वारा प्रेम जाल में फंसा यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला ने यौनशोषण करनेवाले युवक के खिलाफ अधौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित महिला द्वारा दर्ज […]
भभुआ(कार्यालय) : अधौरा थाना क्षेत्र के बभनीकला गांव की एक शादीशुदा महिला का 10 वर्षों से उसी के गांव के युवक द्वारा प्रेम जाल में फंसा यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला ने यौनशोषण करनेवाले युवक के खिलाफ अधौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़ित महिला द्वारा दर्ज करायी प्राथमिकी के मुताबिक 15 वर्ष पूर्व बभनी में उसकी शादी हुई थी. शादी के चार-पांच साल बाद गांव के ही एक युवक रामायण यादव से उसको प्रेम हो गया और रामायण उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर करीब 10 वर्षों तक उसका यौन शोषण करता रहा. इस दौरान महिला रामायण के दो बच्चों की मां भी बनी और रामायण उसे शादी करने का भरोसा भी देता रहा. इसी दौरान जब पीड़ित महिला अपने मायकेगयी, तो रामयण ने अपनी शादी रचा ली और पीड़ित महिला के साथ शादी करने से मना कर दिया.
16 अप्रैल की शाम बभनीकला में जब उसके घर में कोई नहीं था तो रामायण घर में घुस कर उक्त पीड़ित महिला के साथ रेप भी किया. इसके बाद उक्त महिला ने 18 अप्रैल को अपने परिवारवालों के आने के बाद अधौरा थाने पहुंच रामायण के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर, अधौरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला का मेडिकल करा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement