Advertisement
भाड़ा सुन इ-रिक्शा से बालिका कूदी, घायल
भभुआ (सदर) : एक स्कूली छात्रा गुरुवार को ई रिक्शा से कूद गयी. इससे वह घायल हो गयी. गौरतलब है कि चालक द्वारा भाड़े के एवज में ज्यादा रुपये बता दिये जाने के कारण वह चलती ई रिक्शा से भय वश कूद पड़ी और जख्मी हो गयी. छात्रा पायल कुमारी बतायी जाती है. बताया जाता […]
भभुआ (सदर) : एक स्कूली छात्रा गुरुवार को ई रिक्शा से कूद गयी. इससे वह घायल हो गयी. गौरतलब है कि चालक द्वारा भाड़े के एवज में ज्यादा रुपये बता दिये जाने के कारण वह चलती ई रिक्शा से भय वश कूद पड़ी और जख्मी हो गयी. छात्रा पायल कुमारी बतायी जाती है.
बताया जाता है कि छात्रा स्थानीय पोस्टऑफिस गली में स्थित किसी निजी स्कूल से छुट्टी के बाद पोस्ट ऑफिस के पास रूकी एक ई-रिक्शा में बैठ गयी, लेकिन जब ई-रिक्शा चालक से उसने जेपी चौक का भाड़ा पूछा तो चालक ने मजाक में उसे 50 रुपया भाड़ा बता दिया. 50 रुपये का नाम सुनते ही बालिका रिक्शे से कूद गयी. चालक ने रिक्शे को रोकते हुए सड़क पर जख्मी अवस्था में गिरी छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement