Advertisement
निकले थे पढ़ने, पर बना दिया मजदूर
पुसौली (कैमूर) : कड़ी धूप में जहां लोग घरों से निकलने में कतरा रहे, वहां मंगलवार की दोपहर में छात्रों से काम लिया जा रहा है. स्कूल में ये बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं, पर इन्हें मजदूर बना दिया गया. ऐसा नजारा मंगलवार की दोपहर 12 बजे प्रखंड शिक्षा कार्यालय (कुदरा) के परिसर में […]
पुसौली (कैमूर) : कड़ी धूप में जहां लोग घरों से निकलने में कतरा रहे, वहां मंगलवार की दोपहर में छात्रों से काम लिया जा रहा है. स्कूल में ये बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं, पर इन्हें मजदूर बना दिया गया. ऐसा नजारा मंगलवार की दोपहर 12 बजे प्रखंड शिक्षा कार्यालय (कुदरा) के परिसर में देखने को मिला.
यहां आधा दर्जन छात्रों से विद्यालय के लिए जाने वाली किताबों से भरे बोरा को लोड कराया जा रहा था. ये बच्चे कड़ी धूप में 25 से 30 किलो के बोरो को ट्रैक्टर पर लाद रहे थे. इस संबंध में छात्रों से पूछा गया, तो बताया कि वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय (नेवरास) से आये हैं. साथ में एक सर भी आये हैं. हेड सर ने किताब लाने के लिए भेजा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चे कितने सुरक्षित हैं. अविभावक तो समझ रहे कि बच्चा स्कूल में पढ़ने गया है.
नेवरास विद्यालय के हेडमास्टर (तिवारी जी) ने बताया कि विद्यालय से कोई बच्चा किताब के लिए नहीं गया है. केवल शिक्षक (दीपक जी) को भेजा गया है. इस बारे में पता कर रहे हैं. प्रभारी बीइओ सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि वह अभी मीटिंग में हैं, यदि इस तरह से छात्रों से काम करवायाग या है, तो करवाई होगी. बीडीओ कनिष्क कुमार ने बताया कि यह गंभीर मामला है, यदि ऐसा हुआ है, तो जांच करा कार्रवाई की जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement