कुदरा व पुसौली के चापाकलों नहीं निकल रहा पानी लोगों का अपनी जरूरतें पूरी करने में हो रही परेशानी कुदरा की पानी टंकी का एक सप्ताह से जला है मोटर पुसौली की पानी टंकी अब तक नहीं हुई चालू फोटो:-2. पुसौली के स्टेशन रोड में खराब पड़ा चापाकलकुदरा/पुसौली (कैमूर): कुदरा व पुसौली के कई गांवों में लगे सरकारी चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है. वाटर लेवल नीचे जाने या फिर तकनीकी खराबी के कारण करीब एक दर्जन चापाकलों से पानी निकलना बंद हो गया है. कुछ चापाकल कम पानी दे रहे हैं. वहीं, कुदरा में पानी सप्लाइ के लिए जो ट्यूबेल लगाया गया है, उसका मोटर भी जल गया है. साथ ही पुसौली के घटाव में बना पानी टंकी आज तक चालू नहीं हो सका. इन सभी कारणों से बढ़ते पारे में लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि कुदरा बाजार के महावीर स्थान के पास लगे सभी चापाकल बंद पड़े हैं. वहीं, पुसौली स्टेशन मुहल्ले में लगे सभी चापाकल बंद हैं. लोग विद्यालय के चापाकल से प्यास बुझा रहे हैं. गरमी की शुरुआत में ही जिस बात का डर था, वही अब सामने आ गया है. गरमी बढ़ने से नीचे खिसकते वाटर लेवल के कारण हर साल कुछ चापाकल व ट्यूबेल दम तोड़ देते हैं. कुछ वोल्टेज की असमानता के कारण मोटर आदि जलने से शोपीस बन जाते हैं. इस साल भी कुछ इसी प्रकार की स्थिति से कुदरा व पुसौली के लोग जूझ रहे हैं. आधा दर्जन से अधिक चापाकल के खराब होने या दम तोड़ने से पानी आपूर्ति व्यवस्था बाधित होने लगी है. लोगों की मानें, तो यदि तापमान बढ़ा या फिर यही रहा, तो कुछ और चापाकल दम तोड़ सकते हैं. क्योंकि, अधिकतर चापाकलों से काफी कम पानी निकल रहा है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में बीडीओ कनिष्क कुमार ने बताया कि खराब पड़े चापाकल की मरम्मत के लिए पीएचइडी को कहा गया है.
कुदरा व पुसौली के चापाकलों नहीं निकल रहा पानी
कुदरा व पुसौली के चापाकलों नहीं निकल रहा पानी लोगों का अपनी जरूरतें पूरी करने में हो रही परेशानी कुदरा की पानी टंकी का एक सप्ताह से जला है मोटर पुसौली की पानी टंकी अब तक नहीं हुई चालू फोटो:-2. पुसौली के स्टेशन रोड में खराब पड़ा चापाकलकुदरा/पुसौली (कैमूर): कुदरा व पुसौली के कई गांवों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement