कुदरा की 12 पंचायतो की योजनाओं की हुई जांचडीएम पहुंचे कुदरा, बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों संग की बैठक कुदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोहनिया के एसडीओ ने की जांचप्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली (कैमूर)प्रखंड की 12 पंचायतों में चल रही सरकारी योजनाओं की जांच शुक्रवार को डीएम ने की. उनके साथ जिले व अनुमंडल के कई अधिकारी मौजूद थे. शुक्रवार की दोपहर जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद वहां पहुंचे व बीडीओ के कार्यालय में बैठ सभी मामलों की जांच की और कमियों की दूर करने को कहा. साथ ही जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा. जिलाधिकारी ने बताया की सरकार द्वारा पंचायतों में चल रही योजनाओं की जांच के लिए 12 पंचायत में एक अधिकारी नियुक्त किये गए थे. इसमें आंगनबाड़ी, सोलरलाइट, जनवितरण प्रणाली व पैक्स में धान खरीद सहित पंचायतों में चल रही योजनाओं की गहनता से जांच की गयी. इसमें जिस पंचायत में खामी मिली, उस पर कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों की कम संख्या होने के कारण केवल 12 पंचायतो की जांच हुई. बाकि ससना, सकरी व पंचपोखरी में जांच नहीं हो सकी. इसकी जांच बाद में की जायेगी. जांच में शामिल डीडीसी, डायरेक्टर, मोहनिया एसडीओ, सहित कई अधिकारी शामिल थे.कुदरा पीएचसी की व्यवस्स्था मिली दुरुस्त कुदरा पीएचसी की जांच मोहनिया एसडीओ डॉ जितेंद्र गुप्ता, कुदरा सीओ चंद्रशेखर सिंह ने की. इसमें भवन सहित मरीजों के लिए की गयी व्यवस्था की गहनता से जांच की गयी. एसडीओ ने बताया कि जांच के दौरान अस्पताल संतोषजनक पाया गया. जांच के दौरान सभी डॉक्टर कर्मचारी उपस्थित थे…………………………………..फ़ोटो:-9. जाँच के जानकारी लेते डीएम
BREAKING NEWS
कुदरा की 12 पंचायतो की योजनाओं की हुई जांच
कुदरा की 12 पंचायतो की योजनाओं की हुई जांचडीएम पहुंचे कुदरा, बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों संग की बैठक कुदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोहनिया के एसडीओ ने की जांचप्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली (कैमूर)प्रखंड की 12 पंचायतों में चल रही सरकारी योजनाओं की जांच शुक्रवार को डीएम ने की. उनके साथ जिले व अनुमंडल के कई अधिकारी मौजूद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement