21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों को दें आधुनिक सुविधा

मरीजों को दें आधुनिक सुविधा स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार केसी शाहा ने किया चैनपुर पीएचसी का निरीक्षणप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार केसी शाहा गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर पहुंचे. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों व नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक […]

मरीजों को दें आधुनिक सुविधा स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार केसी शाहा ने किया चैनपुर पीएचसी का निरीक्षणप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार केसी शाहा गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर पहुंचे. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों व नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने इस अस्पताल की व्यवस्था व टीम वर्क की सराहना की. इसके लिए उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजनारायण प्रसाद की प्रशंसा की. बैठक में केयर इंडिया के आरटीएस (रिजनल टेक्निकल स्पेशलिस्ट) डाॅ रोहन को निर्देश दिया कि यहां मरीजों को अत्याधुनिक सुविधा मुहैया की जानी चाहिए. मरीजों की बेहतरी के लिए ऐसी व्यवस्था हर जगह विकसित की जाये. उन्होंने डीएएम सत्येंद्र मिश्रा को निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर सभी आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था कर अस्पताल के अलावा बाहर प्रसव करानेवाली महिलाओं को पांच सौ रुपये का भुगतान जननी बाल सुरक्षा योजना से देना सुनिश्चित करें. इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका व आशा से रिपोर्ट मंगा लें. श्री शाहा ने ग्रामीण स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति की राशि खर्च करने के बिंदुओं पर कई सुझाव दिये. इस दौरान ओपीडी से लेकर सभी कक्षों का बारी- बारी से निरीक्षण किया गया. इस संदर्भ में अलग से बीडीओ डा. सत्येंद्र परासर, सीडीपीओ के साथ बैठक कर अस्पताल की व्यवस्था व लोगों को मिलने वाली सुविधा पर आवश्यक सुझाव दिया. बैठक में डॉ कुमार गंगानन्द , डाॅ बांके बिहारी सिंह, डॉ योगेश तिवारी, राजकिशोर श्रीवास्तव व चंदन कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे……………………………….फोटो. 15. चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते……………………………….जैविक खाद से फसल व स्वास्थ्य दोनों होगा अच्छा : सुनील प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) एमपी काॅलेज के स्टेडियम में गुरुवार को गिलेड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मोहनिया शाखा रियल इंटरप्राइजेज द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें कंपनी द्वारा तैयार किये गये प्रोडक्ट की जानकारी लोगों को दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन मोहनिया भाग दो के जिला पार्षद सदस्य सुनील कुमार सिंह व रामकेशी भारती ने किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसान खेतों मे रासायनिक खाद का प्रयोग तेजी से कर रहे हैं. इसका परिणाम यह है कि दिनों दिन व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. अनाज या फिर भूसा व पुआल के रूप में मनुष्य या मवेशी इसका सेवन कर रहे हैं. इसमें रासायनिक खाद का अंश होता है, जो जीवन के लिए हानिकारक है. उपज बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष खाद की मात्रा को बढ़ानी पड़ रही है. यदि किसान जैविक खाद का प्रयोग करे, तो धीरे-धीरे पैदावार भी अच्छी होगी और उस अनाज के सेवन से स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. कंपनी के पदाधिकारी अजय दास ने कहा कि कंपनी ने जी वार्मा प्लस, जी सिम्बो प्लस, एनजीपिके एवं जी वैन जैसे जैविक खाद को तैयार किया है जिसके प्रयोग से किसान भाइयो को अच्छा लाभ मिलेगा. ………………………………..फोटो.19. मंच पर उपस्थित गणमान्य लोग।………………………………. देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तारदुर्गावती. दुर्गावती पुलिस ने मंगलवार को मरहिया मोड़ के समीप अंडा की दुकान पर छापेमारी कर 144 बोतल देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मरहिया मोड़ के पास एक व्यक्ति के द्वारा अंडा के दुकान पर अवैध ढंग से शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना पर पुलिस ने दुकान में छापेमारी की. पुलिस ने इस मामले में रोहुआ गांव के सुभाष राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.मारूति-टेंपों में टक्कर, घायलदुर्गावती. थाना क्षेत्र के चेहरीया बाजार के पास ककरैत-दुर्गावती रोड पर बुधवार की शाम कार व टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. टेंपो सवार अशोक पटेल (32 वर्ष लरूकुन्डा प्रतापगढ़) रामावतार प्रजापति (70 वर्ष करौत कंदवा चंदौली) व राबिया (50वर्ष बिछीया दुर्गावती) गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.प्रधानमंत्री की कथनी व करनी में अंतर : ददन दुर्गावती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी व करनी में अंतर है. जनता से झूठा वादा कर मोदी ने पीएम की कुरसी हासिल की. मोदी अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर सके. जनता उनको अब समझ गयी है. अब उनके झांसे मे जनता नहीं आनेवाली है. जनता देश की बागडोर नीतीश को सौंपना चाहती है. उक्त बातें बुधवार की शाम डुमरांव के जदयू विधायक ददन पहलवान ने कुल्हङिया स्थित आनंद लोक होटल मे प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने ने कहा कि नीतीश कुमार की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भाजपा मे बौखलाहट बढ़ गयी है. इसलिए बिहार मे तरह-तरह की साजिश रची जा रही है. सभी विधायक अभी से अगला प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को बनाने में जुट गये हैं. धान खरीद के सवाल पर उन्होंने बताया कि इस मामले मे बिहार सरकार काफी गंभीर है, लेकिन केंद्र सरकार सहयोग नही कर रही है……………………………..फोटो.14. प्रेसवार्ता करते ददन पहलवान……………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें