आरक्षण रोस्टर बदलते ही बढ़ी चुनावी सरगरमी चांद (कैमूर). प्रखंड़ की सभी पंचायतों मे आरक्षण रोस्टर बदलते ही चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. वर्तमान मुखिया के पास लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गयी है और उनके द्वारा अपने उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इससे कुछ लोग खुश तो कुछ लोग नाराज दिख रहे हैं. रूठने-मनाने की कवायद शुरू है. भावी प्रत्याशी जिनके बधाई संदेश के पोस्टर दीवारों पर दिख रहे हैं, उन्हें अपनी जीत पर पूरा भरोसा है. सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार सिंह, रामराज सिंह, रामधीन राय ने कहा की योग्य लोगों को अवसर मिलना चाहिए, ताकि समाजहित मे कार्य कर सके.कुदरा व पुसौली में मकर संक्रांत पर लगा मेलासुरक्षा को लेकर तैनात रही पुलिसकुदरा/ पुसौली (कैमूर). मकर संक्रांत को लेकर गुरुवार को प्रखंड स्थित रामलीला मैदान में मेला लगा. इसमें दूर-दराज से महिलाएं व बच्चे पहुंचे व मेले का आनंद उठाया. सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात रही. बच्चों ने खिलौने मिठाईयां, तो महिलाओं ने किचन के आवश्यक सामान की खरीदे. पुसौली के बघेल विद्यालय के मैदान में व नटेया गांव के नदी के पास मकर सक्रांत को लेकर मेला लगा, जिसमे लोगों ने मेला में पहुंच कर मेले का आनंद उठाया. ………………………………….फ़ोटो :-12. मकर संक्रान्त को लेकर लगा मेले में दुकान बघिनी में हाइस्कूल का निर्माण कार्य शुरूप्रभात इंपैक्ट ग्रामीणों में खुशीमोहनिया (सदर). बघिनी में छह माह से रूका हाइस्कूल का निर्माण शुरू हो गया है. यह कार्य प्रभात खबर की पहल पर शुरू हुआ है. प्रभात खबर ने पांच जनवरी के अंक मे ‘बघिनी मे नहीं बना हाइस्कूल का भवन, स्टूडेंटस की पढ़ाई बाधित’ नामक शीर्षक से प्रमुखता से बच्चों व शिक्षकों की व्यथा को प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया और प्रशासन के कड़े कदम उठाने के भय से ठेकेदार व अभियंता ने भवन में मिट्टी भरवाने का काम शुरू कर दिया. हाइस्कूल के भवन का निर्माण शुरू होने से छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. प्रधानाध्यापक दीनानाथ राम, शिक्षक वीरेंद्र कुमार, देव, मुनी राम, शिक्षिका माधुरी कुमारी, ममता कुमारी सहित बड़ी संख्या मे लोगों ने प्रभात खबर की पहल पर धन्यवाद दिया है. गौरतलब है कि 17 मार्च 2015 को स्कूल का निर्माण शुरू हुआ था. निर्माण शुरू होते ही इसमे बड़े पैमाने पर अनियमितताओ का शुरू हुई. इसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया था. ……………………………..फोटो.13.नींव मे मिट्टी भरती जेसीबी
आरक्षण रोस्टर बदलते ही बढ़ी चुनावी सरगरमी
आरक्षण रोस्टर बदलते ही बढ़ी चुनावी सरगरमी चांद (कैमूर). प्रखंड़ की सभी पंचायतों मे आरक्षण रोस्टर बदलते ही चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. वर्तमान मुखिया के पास लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गयी है और उनके द्वारा अपने उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इससे कुछ लोग खुश तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement