वृद्ध की हत्या में आजीवन कारावास की सजा30 अगस्त, 2007 को दुर्गावती थाने के बढुरी निवासी गुलाब साह की हुई थी हत्याभभुआ (कोर्ट). अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार की अदालत ने दुर्गावती थाना क्षेत्र के बढुरी ग्राम निवासी वीर बहादुर सिंह उर्फ लक्की सिंह को हत्या और 27 आर्म्स एक्ट में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व दस हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनायी. अर्थदंड नहीं देने पर लक्की सिंहपांच वर्ष का सश्रम कारावास व पांच हजार रुपये का अर्थदंड देना होगा. पांच रुपये का अर्थदंड नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. सभी सजाएं साथ साथ चलेंगी. गौरतलब है कि सूचक दुर्गावती थाने के बढुरी निवासी मिठाई लाल ने 30 अगस्त, 2007 को अपने पिता गुलाब साह की हुई हत्या में लाल बहादुर साह, रामाकांत साह, जंग बहादुर सिंह, बहादुर साह व वीर बहादुर सिंह उर्फ लक्की सिंह के खिलाफ दुर्गावती थाने में कांड संख्या 87/07 के तहत मामला दर्ज कराया था. सभी आरोपितों ने गली में नाली के पानी बहाने को लेकर गुलाब सिंह की हत्या की थी. घटना के दिन रात 11 बजे सभी आरोपितों ने गांव के बधार में बनी फूस की मड़ई में सो रहे उसके 80 वर्षीय गुलाब साह के साथ गाली-गलौज की. इस दौरान वीर बहादुर सिंह उर्फ लक्की कट्टे से गुलाब साह को गोली मार कर हत्या कर दी. सूचक ने पूर्व में चल रहे विवाद को लेकर न्यायालय में सूचना पत्र सनहा भी दाखिल किया था. बचाव पक्ष से अधिवक्ता शिवशंकर अग्रवाल व अरविंद कुमार सिंह और अभियोजन की तरफ से राकेश कुमार सिंह ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं. बाइकों की टक्कर में दो घायलभभुआ (सदर). शहर के नगरपालिका गेट के पास मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना क्षेत्र के नउवाझोटी गांव के रहनेवाले अंतु राम व सिपाही राम बाइक से सुबह 10 बजे मजदूरी करने पूरब पोखरा जा रहे थे. इस दौरान नगरपालिका गेट के समीप एकता चौक की ओर से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों सवार घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅ प्रेम राजन ने उनका इलाज किया. बाइक के धक्के से तीन छात्रा घायलभभुआ (सदर). सीवो मेले के समीप विद्यालय घर लौट रही एक छात्रा बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव के रहनेवाले जितेंद्र सिंह की तीन वर्षीय पुत्री भभुआ स्थित मां मुंडेश्वरी सेंट्रल स्कूल में कक्षा एक में पढ़ती है. बुधवार को वह दोपहर एक बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद गांव जाने के लिए सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान भगवानपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया और भाग गया. बाइक के धक्के से छात्रा घायल हो गयी. आसपास के लोगों ने घायल बालिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज डाॅ प्रेम राजन की देखरेख में किया गया.
वृद्ध की हत्या में आजीवन कारावास की सजा
वृद्ध की हत्या में आजीवन कारावास की सजा30 अगस्त, 2007 को दुर्गावती थाने के बढुरी निवासी गुलाब साह की हुई थी हत्याभभुआ (कोर्ट). अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार की अदालत ने दुर्गावती थाना क्षेत्र के बढुरी ग्राम निवासी वीर बहादुर सिंह उर्फ लक्की सिंह को हत्या और 27 आर्म्स एक्ट में दोषी पाते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement