Advertisement
पांच प्रखंडों से आये आरक्षण प्रस्ताव
भभुआ(कार्यालय). पंचायत चुनाव में नये नियमावली के मुताबिक पंचायतों में कौन सा सीट किसके लिए आरक्षित होगा उसका सूची नियमावली के मुताबिक बना कर प्रस्ताव जिले के पांच प्रखंडों ने मंगलवार को जिला में भेज दिया. वहीं छह प्रखंडों का प्रस्ताव आना अभी बाकी है. मोहनिया, चांद, रामपुर, रामगढ व भभुआ की सूची जिला पंचायती […]
भभुआ(कार्यालय). पंचायत चुनाव में नये नियमावली के मुताबिक पंचायतों में कौन सा सीट किसके लिए आरक्षित होगा उसका सूची नियमावली के मुताबिक बना कर प्रस्ताव जिले के पांच प्रखंडों ने मंगलवार को जिला में भेज दिया. वहीं छह प्रखंडों का प्रस्ताव आना अभी बाकी है.
मोहनिया, चांद, रामपुर, रामगढ व भभुआ की सूची जिला पंचायती विभाग को प्राप्त हो गयी है. प्रखंडों द्वारा भेजी गयी सूची के प्रस्ताव पर जिला स्तर पर गठित कमेटी जांच कर रही है. जांच के बाद उक्त प्रस्ताव में त्रुटि नहीं रहने पर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा और राज्य निर्वाचन आयोग नियमावली के मुताबिक उसकी जांच कर अंतिम मुहर लगायेगा, जिसके बाद उसे जारी कर दिया जायेगा. इधर, पंचायत चुनाव के दावेदार अपने भविष्य को लेकर सशंकित हैं कि उनका सीट आरक्षण के किस दायरे में आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement