31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन दुर्गावती(कैमूर). स्थानीय क्षेत्र क०म०वि० डिड़िखिली में मंगलवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उक्त आशय के सबंध में प्रखंड शिक्षा पधाधिकारी सत्यदेव सिंह ने बताया की इस खेल प्रतियोगीता में सीआरसी से चयनित 88 विद्यालयों के छात्र- छात्राओं में शामिल 304 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं मध्य […]

खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन दुर्गावती(कैमूर). स्थानीय क्षेत्र क०म०वि० डिड़िखिली में मंगलवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उक्त आशय के सबंध में प्रखंड शिक्षा पधाधिकारी सत्यदेव सिंह ने बताया की इस खेल प्रतियोगीता में सीआरसी से चयनित 88 विद्यालयों के छात्र- छात्राओं में शामिल 304 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के छात्रो ने कबड्डी वालीवाल 400 मी ० लम्बी दौर लम्बी कूद सुगम संगीत जैसे कई खेलो का सराहनिए प्रदर्शन किया प्रतियोगिता का उद्घाटन विडिओ रविन्द्र कुमार व अध्यक्षता शिक्षक अशोक कुमार ने किया मौके पर उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य विद्यालय अन्य विद्यालय शिक्षक व् दर्शक मौजूद थे. सीओ का लगा जनता दरबार दुर्गावती(कैमूर). अंचल में लगा जनता दरबार मंगलवार को स्थानीय प्रखंड परिसर स्थित अंचल कर्ययालय में समस्यायों के निष्पादन को लेकर जनता दरबार लगा मौके पर अंचलाधिकारी प्रभात कुमार गौंड, थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह के मौजूदगी में भूमि विवाद से संबंधित चार मामले पहुंचे जिसमे एक मामला लगान रसीद से संबंधित था मामले के निष्पादन को लेकर सीओ ने हल्का कर्मचारीयो को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.कैम्प लगाकर खोले गए खाता .चाँद.खाता के माध्यम से पेन्सन कीराशि मिलने की सूचना पर खाताधारी परेसान हैं .इसको ध्यान मे रखते हुए मध्य बिहार ग्रामिण बैंक चांद के शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ,रवि कुमार और सी एस पी दिवाने के बी सी धिरजू प्रसाद ने कैम्प लगाकर पचास खाता खोले .लाभुक काफ़ी खुश थे.,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें