27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच प्रखंडों ने जिला को भेजा आरक्षण का प्रस्ताव

पांच प्रखंडों ने जिला को भेजा आरक्षण का प्रस्ताव जिला स्तरीय कमेटी कर रही है जांच राज्य निर्वाचन आयोग की जांच के बाद लगाया जायेगा अंतिम मुहर आरक्षण के कारण उम्मीदवार अपने भविष्य को लेकर हैं चिंतित भभुआ(कार्यालय). पंचायत चुनाव में नये नियमावली के मुताबिक पंचायतों में कौन सा सीट किसके लिए आरक्षित होगा उसका […]

पांच प्रखंडों ने जिला को भेजा आरक्षण का प्रस्ताव जिला स्तरीय कमेटी कर रही है जांच राज्य निर्वाचन आयोग की जांच के बाद लगाया जायेगा अंतिम मुहर आरक्षण के कारण उम्मीदवार अपने भविष्य को लेकर हैं चिंतित भभुआ(कार्यालय). पंचायत चुनाव में नये नियमावली के मुताबिक पंचायतों में कौन सा सीट किसके लिए आरक्षित होगा उसका सूची नियमावली के मुताबिक बना कर प्रस्ताव जिले के पांच प्रखंडों ने मंगलवार को जिला में भेज दिया. वहीं छह प्रखंडों का प्रस्ताव आना अभी बाकी है. मोहनिया, चांद, रामपुर, रामगढ व भभुआ की सूची जिला पंचायती विभाग को प्राप्त हो गयी है. प्रखंडों द्वारा भेजी गयी सूची के प्रस्ताव पर जिला स्तर पर गठित कमेटी जांच कर रही है. जांच के बाद उक्त प्रस्ताव में त्रुटि नहीं रहने पर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा और राज्य निर्वाचन आयोग नियमावली के मुताबिक उसकी जांच कर अंतिम मुहर लगायेगा, जिसके बाद उसे जारी कर दिया जायेगा. इधर, पंचायत चुनाव के दावेदार अपने भविष्य को लेकर सशंकित हैं कि उनका सीट आरक्षण के किस दायरे में आता है. प्रखंडों द्वारा भेजा गया प्रस्ताव (मुखिया सीट के लिए संभावित आरक्षित सूची)रामगढ प्रखंड पंचायत®आरक्षण का प्रस्ताव 1.महुअर®पिछड़ा वर्ग अन्य 2.मसाढी®अनारक्षित अन्य 3. देवहलियां®अनारक्षित महिला 4. नरहन जमुरना®अनारक्षित अन्य5.सहुका ®अनुसूचित जाति अन्य 6.नोनार®अनुसूचित जाति महिला7. बड़ौरा ® अनुसूचित जाति अन्य 8. बंदीपुर ®अनारक्षित महिला 9. रामगढ ®अनारक्षित महिला 10.सदुल्लहपुर®अनारक्षित अन्य 11. सिसौढा®अनारक्षित अन्य 12.अहिवास®पिछड़ा वर्ग महिला 13.सिंझुआ ®अनारक्षित महिला भभुआ प्रखंड 1.मनिहारी®अनारक्षित अन्य 2.रूप्पूर®अनुसूचित जाति अन्य 3.रतवार®पिछड़ा वर्ग अन्य 4. डिहरा ®अनुसूचित जाति अन्य 5. कैथी®अनारक्षित अन्य 6.मिरियां®पिछड़ा वर्ग महिला 7.सोनहन ®अनारक्षित अन्य 8. बहुअन®अनुसूचित जाति अन्य 9.सिकठी®अनारक्षित महिला 10.रूइयां®अनारक्षित अन्य 11.कोहारी®अनारक्षित महिला 12.डुमरैठ®अनारक्षित महिला 13.कुड़ासन®अनुसूचित जाति महिला 14.अखलासपुर®पिछड़ा वर्ग महिला 15.महुआरी ®अनुसूचित जाति अन्य 16.जागेबरांव ®अनारक्षित महिला 17.महुअत®अनारक्षित महिला 18.मींव®पिछड़ा वर्ग अन्य 19.सीवों®अनारक्षित महिला 20.बेतरी®अनारक्षित अन्य 21.मोकरी®अनारक्षित अन्य 22.दुमदुम®अनारक्षित अन्य चांद प्रखंड 1.बियूरी®अनारक्षित महिला 2.गोई ®अनारक्षित महिला 3.चांद®अनुसूचित जाति अन्य 4. कुड्डी ®पिछड़ा वर्ग अन्य 5.चौरी®अनुसूचित जाति महिला 6.दुल्ही®अनारक्षित अन्य 7.पाढी®पिछड़ा वर्ग महिला 8.सिरहिरा ®अनारक्षित महिला 9.श्रीरामपुर®अनारक्षित अन्य 10.भरारी कला® अनारक्षित अन्य 11.सौखरा®अनारक्षित अन्य 12.लोहदन®अनुसूचित जाति अन्य रामपुर प्रखंड 1.पसाई®अनारक्षित अन्य 2.बेलाव®अनुसूचित जाति महिला 3.बड़का गांव ®अनारक्षित अन्य 4.कुड़ारी®अनारक्षित अन्य 5.जमालपुर®पिछड़ा वर्ग अन्य 6.सबार®अनारक्षित महिला 7.खरेंदा ®अनुसूचित जाति अन्य 8. अमांव ®अनारक्षित महिला 9.भीतरी बांध ®अनुसूचित जाति अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें