बाइक से गिर कर युवक घायल पूरब पोखरा बस पड़ाव के समीप सड़क पर जलजमाव बन रही जानलेवाप्रतिनिधि, भभुआ(सदर) सोमवार को बाइक से अपने घर आ रहा एक युवक पूरब पोखरा बस पड़ाव के समीप सड़क पर लगे पानी से फिसल कर गर गया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के वक्त फिसल कर गिरा युवक सड़क से जा रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. घायल युवक शहर के वार्ड नंबर सात का प्रमोद चौरसिया बताया जाता है. गौरतलब है कि उक्त जगह पर 12 महीने नालियों के निकलने पानी से जलजमाव बना रहता है. जलजमाव के चलते अक्सर उक्त जगह पर दुर्घटनाएं होती रहती है. मुहल्लेवासियों से गुहार लगाने के बावजूद समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते सड़क पर ही पानी चलती रहती है और लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. कृषि यंत्रीकरण में बरती जा रही अनियमितता भभुआ (ग्रामीण). युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गोंड ने जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला को एक आवेदन दे कर जिले में कृषि विभाग द्वारा यंत्रीकरण व ट्रैक्टर सहित विभिन्न योजनाओं में भारी अनियमितता बरती गयी है. दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि बिना ट्रैक्टर ऑनर को भूसा बनानेवाली मशीन ट्रॉली सहित कई कृषि विभाग द्वारा दिया जा रहा है. अनुसूचित जाति के नाम पर यह सभी कृषि यंत्र दिये जा रहे हैं. साथ ही आवेदन में लिखा है कि डीजल अनुदान की राशि आज भी सभी किसानों के खाते में नहीं गयी है जिसका उच्चस्तरीय जांच किया जाये आवेदन देने वालों में सुनील सिंह भी थे.जमानत आवेदन खारीजभभुआ( कोर्ट). मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने सोनहन थाना के मचहल गांव के रामाकांत मिश्रा और दीपक मिश्रा की जमानत आवेदन खारीज कर दिया है. दोनों लोगों ने अपने हीं गांव के निवासी बुटन पासवान को गोली मार कर हत्या करने का प्रयास किया था जिसमें भभुआ थाना कांड संख्या 552/15 दर्ज है. बुटन पासवान ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि एक-दूसरे केस में सुलह करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जिसमें वैसा नहीं करने पर जान मारने की नियत से उनके पर जान लेवा हमला किया गया. जिला प्रभारी मंत्री को किया गया स्वागत भभुआ( ग्रामीण). जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला को मोहनिया डड़वा बाजार समिति के सामने कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर मोहसीम खान, उपेंद्र तिवारी, अभिषेक यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
बाइक से गिर कर युवक घायल
बाइक से गिर कर युवक घायल पूरब पोखरा बस पड़ाव के समीप सड़क पर जलजमाव बन रही जानलेवाप्रतिनिधि, भभुआ(सदर) सोमवार को बाइक से अपने घर आ रहा एक युवक पूरब पोखरा बस पड़ाव के समीप सड़क पर लगे पानी से फिसल कर गर गया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के वक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement