21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच दो पर तीन दिनों से लगा है जाम

एनएच दो पर तीन दिनों से लगा है जाम वाणिज्य कर विभाग का आउट टू आउट इंटरनेट सुविधा फेल होना बना कारण जाम में फंसे पूर्व राज्यपाल कर्मनाशा (कैमूर). वाणिज्य कर विभाग का आउट टू आउट इंटरनेट सुविधा शनिवार को फेल होने का असर सोमवार को एनएच दो पर भी पड़ा. एनएच दो पर समेकित […]

एनएच दो पर तीन दिनों से लगा है जाम वाणिज्य कर विभाग का आउट टू आउट इंटरनेट सुविधा फेल होना बना कारण जाम में फंसे पूर्व राज्यपाल कर्मनाशा (कैमूर). वाणिज्य कर विभाग का आउट टू आउट इंटरनेट सुविधा शनिवार को फेल होने का असर सोमवार को एनएच दो पर भी पड़ा. एनएच दो पर समेकित चेकपोस्ट डिडिखिली से लेकर दुर्गावती बाजार तक वाहनों का जाम लगा रहा. जाम के चलते यात्रियों को परेशानी हुई. पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सिंह का वाहन भी वाराणसी लौटते वक्त दुर्गावती के पास भीषण जाम में फंस गया. जाम भी ऐसा लगा था कि एनएच दो की दोनों लेनों में कहीं से भी छोटे वाहनों को निकलने की जगह नहीं बची थी. पूर्व राज्यपाल के जाम में फंसने की खबर सुन कर दुर्गावती पुलिस तत्काल पहुंच गयी और काफी मशक्कत करने के बाद उन्हें जाम से निकाला. जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम छह बजे बिहार राज्य कॉमर्सियल टैक्स इंटरनेट सेवा अचानक फेल हो गया और 20 घंटे बाद रविवार के अपराह्न में इंटरनेट सेवा बहाल हो सका, जिसके कारण आउट टू आउट बहती बनना बंद हो गया और हजारों की संख्या में ट्रक सड़क पर खड़े रहे. इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद भी जाम का असर सड़क पर सोमवार तक बना रहा, जिसके कारण आवागमन करने में लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. जाम छुड़ाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. फोटो:-3. जीटी रोड पर लगी वाहनों की लाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें