वॉलीबाॅल में नोनार ने ताजपुर कुर्रा को हराया नुआंव(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के अखिनी गांव में जहांगीरया स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में अंतरप्रांतीय वॉलीबाॅल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच उत्तर प्रदेश के ताजपुर कुर्रा वह नोनार टीम के बीच खेला गया. पांच सेट के इस मैच में नोनार की टीम 3-0 से विजयी रही. मैन ऑफ द मैच नोनार के मिथिलेश तिवारी को घोषित किया गया. निर्णायक की भूमिका में अनवारूल हक द्वितीय निर्णायक के रूप में दिलशाद खान थे. खेल प्रारंभ होने से पूर्व रामगढ़ विधायक अशोक सिंह ने ग्राउंड में पहुंच सभी खिलाडियों से बारी-बारी से परिचय लिया. इस मौके पर आयोजक मोहम्मद फिरोज खान व सलाहुद्दीन खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूदथे.फोटो:-14.खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते स्थानीय विधायक अशोक सिंह आतंकी हमले के खिलाफ पाक का झंडा जलाया रामगढ़ (कैमूर). गत दिनों पंजाब के पठानकोट में हुई आतंकी हमले का आक्रोश रामगढ़ प्रखंड में भी देखने को मिला. रविवार को मॉर्निंग वाॅक करनेवाले धावकों ने एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ घोर आक्रोश जताया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुर्गा चौक पर पहुंच पाकिस्तान का झंडा जलाया. इधर पाकिस्तान की नापाक हरकत के खिलाफ कई बुद्धिजीवियों व समाज सेवियों सहित पत्रकारों ने भी नाराजगी जतायी. मौके पर प्रमोद तिवारी, मो अशरफ, रुपेश चौधरी, सुशील चौधरी,मनोज कुशवाहा व पंकज सिंह, सुजीत कुमार संतोष साह आदि मौजूद रहे.फोटो:-13. पाकिस्तान का झंडा जलाते मोर्निंग वाक करने वाले धावकदो ओवरलोडेड ट्रक धरायेचैनपुर(कैमूर). चैनपुर-हाटा पथ पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार द्वारा गश्ती के दौरान हाटा के तरफ से आ रहे गिट्टी लदे दो ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा गया. इनके द्वारा चंदौली का कागजात दिखाया गया. इन ट्रकों के पकड़े जाने की सूचना परिवहन खनन व सेल टैक्स विभाग को दे दी गयी है. सर्वदलीय संघर्ष समिति ने अंडर पास के लिए तीन स्थानों का किया चयनमोहनिया(सदर). चांदनी चौक के समीप स्थित अांबेडकर प्रतिमा के सामने रविवार को अंडर पास बनाये जाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता रामकेसी प्रसाद भारती व संचालन दीनानाथ सिंह ने किया. इस दौरान तीन जगह अंडर पास बनाने का प्रस्ताव पास किया गया. इसके लिए सदस्यों का एक सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन किया गया. इसके संयोजक राम केसी प्रसाद भारती को चुना गया. बैठक में यह निर्णय पास किया गया कि जीटी रोड पर स्टेशन मोड़, अनुमंडल अस्पताल के सामने व चांदनी चौक से पूरब स्वर्गीय पंडित सिंह के मकान के सामने अंडर पास प्रशासन द्वारा बनवाया जाये, ताकि चांदनी चौक स्थित ओवरब्रिज के दोनों तरफ सीढ़ी बनवायी जाये, जिससे जीटी रोड से गुजरने वाले ऐसी बसें जो मोहनिया बस स्टैंड में नहीं आती हैं उन पर सवार यात्री ओवरब्रिज पर उतरें और सीढ़ी से होकर चांदनी चौक पर आ जाये. बैठक में समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि यदि प्रशासन आज समिति द्वारा चयनित प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया जाता है, तो समिति के सभी सदस्य 30 जनवरी को दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में अनशन करेंगे.फोटो-15.बैठक में नारेबाजी करते लोग
BREAKING NEWS
वॉलीबॉल में नोनार ने ताजपुर कुर्रा को हराया
वॉलीबाॅल में नोनार ने ताजपुर कुर्रा को हराया नुआंव(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के अखिनी गांव में जहांगीरया स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में अंतरप्रांतीय वॉलीबाॅल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच उत्तर प्रदेश के ताजपुर कुर्रा वह नोनार टीम के बीच खेला गया. पांच सेट के इस मैच में नोनार की टीम 3-0 से विजयी रही. मैन ऑफ द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement