कुदरा पेंशनर समाज का मना 12 वां वार्षिक समारोह – बिहार विधान परिषद् के सभापति हुए समारोह में शामिल- गरीबों के बीच कंबल, पेंशनर समाज के लोगों ने बांटाकुदरा(कैमूर). स्थानीय पेंशनर भवन के समीप रविवार को कुदरा पेंशनर समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 वां वार्षिक समारोह मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह थे. वहीं अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद् के सदस्य संतोष सिंह उपस्थित हुए. अतिथि और मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से दीप जला कर उद्घाटन किये. कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व आये हुए अतिथियों का स्वागत गीत गाकर छात्राओं ने स्वागत किये. साथ ही दर्जनों आये गरीब असहाय ग्रामीणों को कंबल देकर सम्मानित मुख्य अतिथि ने किया. संबोधित करते हुए सभापति ने कहा है की पेंशनरों की स्वास्थ्य अच्छा रहे यही मेरी शुभकामना है बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए. पेंशनर भवन में सुविधाएं बढाई जायेगी. जिसमें कुर्सी कंप्यूटर, बिजली सहित अन्य उपकरणों से लैस किया जायेगा. समारोह की अध्यक्षता जगदीश राम व संचालन केसर राम ने किया. इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक शिव पूजन सिंह, उपेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र पाल, अनुराधा रस्तोगी, राजू सिंह, डॉ विजय किशोर सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.फ़ोटो:- 12. संयुक्त रूप से दीप जला कर उद्घाटन करते मुख्य अतिथि व् अतिथिजैतपुरा पंप कैनाल की हाइकोर्ट में चौथी सुनवाई आजनुआंव(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के बहुचर्चित मामला जैतपुरा पंप कैनाल की चौथी सुनवाई आज सोमवार को पटना उच्च नयायालय में नयायाधीश के समक्ष सुनी जाएगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट द्वारा सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव से कैनाल पर किये गए कार्य व उसके खर्च का ब्योरा मांगा था. उक्त मामले की जानकारी न्यायालय में याचिका दायर कर्ता जैतपुरा के किसान पंकज राय ने दी बताते चलें की 1 करोड़ 85 लाख 85 हजार रुपए की लागत से पंप कैनाल से किसानों के खेतो को पानी मिलने थे. निर्धारित समय से कई वर्ष बीतने के बाद बाद व कैनाल के 80 प्रतिशत रुपये की निकासी के बाद भी कैनाल के चालू नहीं होने पर किसानों ने कोर्ट की शरण ली जिसकी सुनवाई आज है.
BREAKING NEWS
कुदरा पेंशनर समाज का मना 12 वां वार्षिक समारोह
कुदरा पेंशनर समाज का मना 12 वां वार्षिक समारोह – बिहार विधान परिषद् के सभापति हुए समारोह में शामिल- गरीबों के बीच कंबल, पेंशनर समाज के लोगों ने बांटाकुदरा(कैमूर). स्थानीय पेंशनर भवन के समीप रविवार को कुदरा पेंशनर समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 वां वार्षिक समारोह मनाया गया. जिसमें मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement